बुरे फंसे एक्टर सिद्धार्थ, पुलिस कार्रवाई की लटकी तलवार, साइना नेहवाल के पिता बोले- माफी मांगो

साइना नेहवाल पर टिप्पणी करने वाले एक्टर सिद्धार्थ की टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. सिद्धार्थ पर कार्रवाई की तलवार लटक गयी है. साइना के पिता ने एक्टर से माफी मांगने को कहा है. लेटेस्ट अपडेट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2022 4:03 PM

Saina Nehwal-Siddharth Controversy: भारत में बैडमिंटन को बुलंदियों पर पहुंचाने वाली खिलाड़ी साइना नेहवाल पर साउथ के एक्टर सिद्धार्थ की ओर से किये गये कमेंट के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. सिद्धार्थ की सफाई को नाकाफी बताते हुए साइना के पिता ने कहा है कि एक्टर को उससे माफी मांगनी होगी. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने तमिलनाडु की पुलिस को चिट्ठी लिखकर सिद्धार्थ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है.

साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह नेहवाल ने हैदराबाद में मंगलवार को कहा कि फिल्म इंडस्ट्री एक शख्स (एक्टर सिद्धार्थ) ने ट्विटर पर मेरी बेटी साइना (नेहवाल) के खिललाफ बहुत भद्दा बयान दिया. मैं उसके बयान की निंदा करता हूं. उसे खुलकर सामने आना चाहिए और साइना नेहवाल से माफी मांगनी चाहिए. सिद्धार्थ के बयान की वजह से हमारा परिवार बहुत परेशान है. साइना भी बेहद नाराज है. सिद्धार्थ को सबके सामने आकर माफी मांगनी चाहिए.

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने साइना नेहवाल के बारे में ट्विटर पर सिद्धार्थ की ओर से की गयी टिप्पणी को काफी गंभीर करार दिया है. उन्होंने कहा है कि दक्षिण के अभिनेता सिद्धार्थ ने बार-बार महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी की है. रेखा शर्मा ने एक नोट जारी कर तमिलनाडु पुलिस से कहा है कि सिद्धार्थ ने साइना पर जो अश्लील टिप्पणी की है, उस मामले में एक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Also Read: साउथ के एक्टर सिद्धार्थ से बोले साइना नेहवाल के पिता- मेरी बेटी से माफी मांगो, महिला आयोग ने कही ये बात

दरअसल, साइना नेहवाल ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद उत्पन्न स्थिति पर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कोई भी देश तब तक खुद को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं बता सकता, जहां उसके खुद के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाये. साइना नेहवाल की इसी टिप्पणी पर साउथ के एक्टर सिद्धार्थ ने अश्लील टिप्पणी कर दी. इसकी वजह से ट्विटर पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सिद्धार्थ की टिप्पणी को हटाने के लिए ट्विटर को पत्र लिखा था. हालांकि, सिद्धार्थ ने सफाई दी थी कि उसने जो टिप्पणी की, उसका इरादा साइना का अपमान करना नहीं था. उसके बयान को गलत समझा गया है और यह सही नहीं है. सिद्धार्थ के इस बयान को स्वीकार करने से साइना के पिता ने इंकार कर दिया है. कहा है कि उसका बयान बहुत ही आपत्तिजनक है. एक्टर को उनकी बेटी से माफी मांगनी पड़ेगी.


जावेद हबीब के जवाब से संतुष्ट नहीं NCW

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जावेद हबीब मामले में भी कड़ा रुख अपनाया है. हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के जवाब से असंतुष्ट महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को चिट्ठी लिखी है कि हबीब के खिलाफ आगे की जांच करके इस मामले में कार्रवाई की जाये. एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जावेद हबीब एक महिला के सिर पर थूकता है. महिला ने आपत्ति जतायी, तो जावेद हबीब ने उसे चुप करवा दिया था.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version