20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर पर्सनल लाईफ को लेकर फिर चर्चा में, शिल्‍पा शिंदे संग कर रहे वापसी

siddharth sagar meet parents after three years comedian back with sunil grover shilpa shinde gangs of filmistan bud: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Comedian Siddharth Sagar) की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही हैं. पिछले दो साल से अपनी निजी जिंदगी कठिन दौर से गुजर रहे थे. वह जल्‍द ही सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे के साथ शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' से वापसी करने वाले हैं.

Comedian Siddharth Sagar: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Comedian Siddharth Sagar) की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही हैं. पिछले दो साल से अपनी निजी जिंदगी कठिन दौर से गुजर रहे थे. वह जल्‍द ही सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे के साथ शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ से वापसी करने वाले हैं. बीते साल सिद्धार्थ सागर अपने माता पिता के साथ डगमगाते रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन अब कॉमेडियन के मुताबिक उनके और माता-पिता के साथ सब कुछ ठीक है.

ईटाइम्स के साथ एक विशेष बातचीत में उन्‍होंने कहा कि उनकी मां उनके जीवन में वापस आ गई हैं जब उन्‍हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत महसूस हो रही थी. सिद्धार्थ सागर का मानना है कि लोग आयेंगे और जायेंगे, लेकिन सिर्फ आपके माता-पिता ही हमेशा आपके साथ रहेंगे. तीन साल बाद वह फिर से अपने पेरेंट्स से मिले हैं.

अपने संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने वेबसाइट से साझा किया, “हां, मैंने जीवन में अब तक बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे वास्तव में उन सभी समस्याओं से बाहर आने में मदद की है. मैं कहूंगा कि मैंने सीखा है. अपने अनुभवों से बहुत कुछ. मुझे लगता है कि बहुत कम समय में मैंने बहुत कुछ देखा है.’

Also Read: Khaali Peeli Teaser: आलिया भट्ट के बाद अनन्‍या पांडे निशाने पर, टीजर को लाइक से ज्‍यादा डिसलाइक, लोग कर रहे ऐसे कमेंट

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं तीन साल तक अपने माता-पिता से दूर रहा क्योंकि हमारे बीच एक दूरी थी. लेकिन अब हाल ही में जब मैं गंभीर रूप से बीमार पड़ा, तो मेरी माँ मेरे साथ थी. आकर मेरा ख्याल रखा. उसने मेरी जान बचाई और मेरे लिए वह तब थी जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. मुझे इस बात का एहसास है कि जब आपके आसपास आपके माता-पिता होते हैं, तो आपके साथ भगवान होते हैं. मेरे माता-पिता और भगवान ने मुझे बाहर आने में मदद की. बुरे समय से और मुझे अपने कठिन दौर से सीखने को मिला.’

बता दें कि सिद्धार्थ मार्च 2018 में तब सुर्खियों में आये थे, जब उनकी एक दोस्‍त ने अपने फेसबुक पर उनके लापता होने की जानकारी दी थी. इसके बाद सिद्धार्थ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी हालत के बारे में बताया. इसके बाद उन्‍होंने मुंबई में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर अपने मेंटल असाइलम में होने की जानकारी दी थी.गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में कॉमेडी सर्कस से की थी. इसके बाद वे छोटे मियां और बड़े मियां, कॉमेड सर्कस, कॉमेड नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी क्‍लासेस में नजर आये थे. वहीं सुबुही स्प्लिट्सविला सीजन 8 और टीवी सीरीयल ‘ये उन दिनों की बात है’ में नजर आ चुकी हैं.

गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में कॉमेडी सर्कस से की थी. इसके बाद वे छोटे मियां और बड़े मियां, कॉमेड सर्कस, कॉमेड नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो और कॉमेडी क्‍लासेस में नजर आये थे. वहीं सुबुही स्प्लिट्सविला सीजन 8 और टीवी सीरीयल ‘ये उन दिनों की बात है’ में नजर आ चुकी हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें