13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैंस की रिक्वेस्ट पर फिर बदला शहनाज-सिद्धार्थ के आखिरी गाने का टाइटल, ‘अधूरा’ से हुआ ‘हैबिट’

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के आखिरी गाने का टाइटल एक बार फिर से मेकर्स की ओर से बदल दिया गया है. मेकर्स ने गाने का नाम हैबिट कर दिया है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी भले ही बिग बॉस के घर से बनी हो, लेकिन आज पूरा देश इस जोड़ी को प्यार करता है. फैंस ने दोनों को सिडनाज का नाम भी दिया है, जो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है. लेकिन कहते है न कि कभी-कभी किसी चीज को तुरंत नजर लगती है, यही हुआ इस जोड़ी के साथ. जब अचानक सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए.

सिद्धार्थ ने अपने निधन से पहले शहनाज के साथ एक गाना किया था. जो अब रिलीज होने वाला है. इस गाने को लेकर सिडनाज के फैंस काफी इमोशनल हैं. सिद्धार्थ और शहनाज के गाने का टाइटल पहले मेकर्स की ओर से हैबिट रका गया था, लेकिन बाद में जब पहला पोस्टर रिलीज किया गया, तब इसका नाम बदल दिया गया था. तबसे दोनों के फैंस लगातार इसका विरोध कर रहे थे.

जिसके बाद अब मेकर्स ने उनके फैंस की भावनाओं का ख्याल रखते हुए एक बार फिर गाने का टाइटल अधूरा से बदलकर हैबिट कर दिया है. Saregama India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी गई है. उन्होंने दूसरा पोस्टर रिलीज कर बताया कि सिडनाज के फैंस ने जो बात कही, वह हमने सुना…जिसके बाद नाम हेबिट फिर से कर दिया गया है.

यह पोस्टर शहनाज और फैंस को काफी इमोशनल कर रही है. इस फोटो में सिद्धार्थ शहनाज की नाक को पिंच करते हुए नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां फैंस गाने को लेकर एक्साइटेड है, वहीं दूसरी तरफ रो भी रहे हैं कि यह गाना सिडनाज का आखिरी गाना होगा.

Also Read: Siddharth Shukla की मौत के बाद पहली बार बोली शहनाज गिल, कहा – ‘जब हम किसी को प्यार करते हैं न…’

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें