सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल फैन का वीडियो वायरल, स्टाइल-बॉडी देख यूजर्स बोले भाई वापस आ गया

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के यूं चले जाने से हर कोई सदमे में है. फैंस उनके पुराने वीडियोज देखकर अपने आप को तसल्ली दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अब उनके जैसा दिखने वाले एक फैंस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2021 10:55 AM

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई हैरान हैं. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब सिद्धार्थ उनके बीच नहीं रहें. फैंस हर रोज उनकी वीडियोज सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

सिद्धार्थ शुक्ला के जैसे दिखने वाले इस इंसान का नाम चंदन है. चंदन सिद्धार्थ शुक्ला के बड़े फैन हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. चंदन के इस वीडियो में वह हू-ब-हू सिद्धार्थ शुक्ला जैसे दिख रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला के असामयिक निधन के पहले से ही चंदन सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ का स्टाइल और टशन कॉपी कर वीडियो बनाते हैं. वह उनके डबिंग वाले वीडियोज भी बनाते हैं.

चंदन के इस लुक के चर्चा चारो ओर है. चंदन में लोगों को सिद्धार्थ शुक्ला की झलक दिखाई दे रही है. जिसे देख फैंस काफी इमोशनल हो गए. जिसके बाद फैंस ने जमकर इस पोस्ट को वायरल कर दिया और कई कमेंट्स भी किए.

फैंस ने कहा कि कहीं नहीं गए वो यही हैं. एक मिनट के लगा सिद्धार्थ हमारे बीच में ही हैं, वह कहीं नहीं गए है. सिद्धार्थ हमारे बीच हमेशा जिंदा रहेंगे. सिद्धार्थ हम आपको मिस कर रहे हैं. इसी बीच कई फैंस ने नेगेटिव कमेंट भी किए.

चंदन की इंस्टाग्राम पर 9,706 फॉलोवर्स है. उनके वीडियोज को सोशल मीडिया पर काफी पंसद भी किया जाता है. अभी सिद्धार्थ शुक्ला के लूक से वह सुर्खियों में बने हुए है. चंदन का प्रोफाइल पिक्चर पर अभी सिद्धार्थ और शहनाज की ही तस्वीर भी है.


40 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

आपको बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. इस खबर के बाद से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस में मातम छा गया. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि सिद्धार्थ उनके बीच अब नहीं रहें.

Also Read: ‘दो घूंट पर निया शर्मा के ठुमके ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, सीटी मारते दिखे फैंस

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version