9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siddharth Shukla को भा गईं Gauahar Khan, कह डाली ये बात

Siddharth Shukla praises Gauahar Khan, Gauahar Khan instagram photos, Gauahar Khan viral photos: हाल ही में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, तिग्मांशु धुलिया, सुनिल ग्रोवर, जीशान आयूब, गौहर खान जैसे कलाकारो के अभिनय से सजी टांडव वेब सीरीज रिलीज की गई है. इस सीरीज की काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस सीजन 13 के विजेता और बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के रुप में नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो गौहर खान की टांडव में परफॉर्मेंस देख रहे हैं. तांडव देखने के बाद कहा कि, 'उनके दिमाग में 'तांडव' चल रहा है.' गौहर खान की भूमिका की सराहना की.

हाल ही में सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, तिग्मांशु धुलिया, सुनिल ग्रोवर, जीशान आयूब, गौहर खान जैसे कलाकारो के अभिनय से सजी टांडव वेब सीरीज रिलीज की गई है. इस सीरीज की काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस सीजन 13 के विजेता और बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के रुप में नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो गौहर खान की टांडव में परफॉर्मेंस देख रहे हैं. तांडव देखने के बाद कहा कि, ‘उनके दिमाग में ‘तांडव’ चल रहा है.’ गौहर खान की भूमिका की सराहना की.

उन्होंने लिखा, ‘तांडव के 3 एपिसोड देखें और तब से मेरा दिमाग तांडव कर रहा है. यह बहुत ही अच्छी तरह से लिखा गया है और कहानी दिलचस्प हैl आप भी देखो. गौहर खान की भूमिका बहुत अच्छी हैl मुझे बहुत पसंद है.’ इसपर गौहर ने लिखा है, ‘धन्यवाद बहुत अच्छी बात है. आप एक स्टार अभिनेता है.’

जैद दरबार से हाल ही में की है गौहर ने शादी

एक्ट्रेस गौहर खान ने पिछले महीने ही म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की है. दोनों की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. शादी से पहले गौहर खान का ब्राइडल फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस दौरान फैंस उन्हें दुल्हन लुक में देखकर बेहद खुश हुए थे. जैद पेशे से एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. जैद की गौहर संग जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है.

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी बन चुकी है

बिग बॉस में साथ नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी काफी हिट हुई थी. कुछ समय पहले शहनाज और सिद्धार्थ का गाना ‘शोना-शोना’ रिलीज हुआ था, जिसपर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था. इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है. ‘बिग बॉस’ के घर में शहनाज ने अपनी चुलबुली हरकतों से सभी का दिल जीता था. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच अफेयर की बात कही जाती है. हालांकि अभी तक दोनों ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है.

बिग बॉस में साथ नजर आ चुके हैं गौहर और सिद्धार्थ

वैसे सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान को आप सभी ने बिग बॉस 14 में देखा होगा. इस दौरान दोनों एक साथ नजर आए थे और दोनों बतौर तूफानी सीनियर्स शो में एंट्री लेकर सभी के साथ एन्जॉय करते दिखे थे.

इन फिल्मों में नजर आई थीं गौहर

गौहर ने बेगम जान, इश्कजादे, क्या कूल है हम 3 जैसी फिल्मों में काम किया है. वो बिग बॉस सीजन 7 की विनर भी रह चुकी है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें