19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला बने Most Desirable Man on TV 2020, लिस्ट में शाहीर शेख, अली गनी- पार्थ समथान हैं इस नंबर पर

Sidharth Shukla The Times Most Desirable Man on Television 2020 : द टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी 2020 की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में इस साल टॉप पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हैं. सिद्धार्थ शुक्ला अपने लुक, स्टाइल और एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बना देते हैं. वहीं इस लिस्ट में पार्थ समथान, शाहीर शेख, अली गोनी, आसिम रियाज जैसे स्टार्स का भी नाम शामिल है.

Sidharth Shukla The Times Most Desirable Man on Television 2020 : द टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल मैन ऑन टीवी 2020 की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट में इस साल टॉप पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हैं. सिद्धार्थ शुक्ला अपने लुक, स्टाइल और एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना बना देते हैं. वहीं इस लिस्ट में पार्थ समथान, शाहीर शेख, अली गोनी, आसिम रियाज जैसे स्टार्स का भी नाम शामिल है.

इस साल इस लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सिद्धार्थ शुक्ला पिछले साल भी टीवी पर टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन थे. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस साल टॉप पर आने की उम्मीद कर रहे थे? इसपर एक्टर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं, मुझे कुछ भी उम्मीद नहीं है. मैं अपना काम करके खुश हूं, अपने दर्शकों का मनोरंजन करता हूं, और बाकी मैं उन पर छोड़ देता हूं. आखिरकार, यह उनका प्यार है जो हमें पुरस्कार देता है.

आपकी ऐसी कौन सी विशेषताएं है, जिन्होंने लोगों खासकर महिलाओं को प्रभावित किया हो. क्या राज है? इसपर सिद्धार्थ शुक्ला कहते है, मुझे उनसे यह पूछना अच्छा लगेगा कि वे मेरे बारे में क्या पसंद करते हैं. यदि आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि मेरा नो फ़िल्टर रवैया है. मैं जो हूं वह हूं, इसे ले लो या छोड़ दो! और मुझे लगता है कि ईमानदारी ही है जो लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

Also Read: Broken But Beautiful 3 : सिद्धार्थ शुक्ला को नशे में देखकर सेट पर हैरान हो गए थे मेहमान, एक्टर ने बताया फिर आगे हुआ था ये…

वहीं, इस लिस्ट में टॉप 20 में पार्थ समथान दूसरे नंबर, अली गोनी तीसरे स्थान पर, शाहीर शेख चौथे नंबर पर, मोहसिन खान पांचवे नंबर पर, शिविन नारंग छठे नंबर पर, शरद मल्होत्रा सातवें नंबर पर, आसिम रियाज आठवे स्थान पर, धीरज धूपर नौवे नंबर और दसवें स्थान पर निशांत मलखानी का नाम शामिल है.

बात करें सिद्धार्थ शुक्ला की हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ रिलीज हुई हैं, जिसमें उनके अपोजिट सोनिया राठी दिखी थी. इस सीरीज को फैंस ने खूब पसन्द किया. इस वजह से एक हफ्ते के अंदर ही इसे 9.3 की IMDB रेटिंग मिल गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें