Sidharth Shukla: पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, ओशिवारा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार
Sidharth Shukla Death LIVE Updates: बिग बॉस 13क्ला विनर और जानेमाने टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को निधन हो गया. उनकी मौत के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई थी. प्राथमिक पोस्टमार्ट रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है.आज उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
मुख्य बातें
Sidharth Shukla Death LIVE Updates: बिग बॉस 13क्ला विनर और जानेमाने टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को निधन हो गया. उनकी मौत के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई थी. प्राथमिक पोस्टमार्ट रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है.आज उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
लाइव अपडेट
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार खत्म हो चुका हैं
सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार की रस्में शुरू
सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम संस्कार की विधि ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से शुरू हो चुकी हैं. उनकी मां और बहनें मौजूद हैं.
श्मशान घाट के बाहर फैंस की भीड़
अपने चहेते स्टार के अंतिम दर्शन के लिए ओशिवारा श्मशान घाट के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी है. विकास गुप्ता से लेकर राहुल महाजन तक कई सेलेब्स श्मशान घाट पर पहुंचे हैं.
अंतिम दर्शन के लिए पहुंची शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त शहनाज गिल एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच गई हैं. एक्टर की बहनें भी यहां पहुंच चुकी हैं.
ओशिवारा श्मशान घाट पहुंचा एंबुलेंस
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर ओशिवारा श्मशान घाट पहुंच गया है. एक्टर की मां श्मशान घाट के पहुंच चुकी हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर घरवालों को सौंपा गया
सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर घरवालों को सौंपा दिया गया है. एंबुलेंस उनके घर के लिए रवाना हो चुकी है.
सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे आसिम
आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे हैं. उनका वीडियो सामने आया है.
हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच की तैयारी
पोस्टमॉर्टम के लिए तीन डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी, जिसे वीडियो में रिकॉर्ड कर लिया गया है. सूत्रों का कहना है कि " शरीर में कोई बाहरी या आंतरिक चोट नहीं है".विसरा के नमूने केमिकल जांच के लिए भेजे गए हैं. सूत्रों ने कहा, "एक हिस्टोपैथोलॉजी की जाएगी और उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा."
विसरा रिपोर्ट के लिए सैंपल सुरिक्षत रखा गया
सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है. केमिकल रिपोर्ट के बाद डिटेल मिलने की संभावना.
डॉक्टरों ने नहीं दी राय
टीवी रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने सिद्धार्थ शुक्ला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कोई राय नहीं दी है.
मेडिटेशन रूम बनवा रहे थ सिद्धार्थ
सिद्धार्थ अपने नये घर में मेडिटेशन रूम बनवा रहे थे. उन्हें अध्यात्म से काफी लगाव था.
ओशिवारा श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार
सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से ओशिवारा श्मशान घाट में होगा.
सिद्धार्थ और शहनाज का पुराना डांस वीडियो वायरल
सिद्धार्थ और शहनाज गिल का पुराना डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों सितारे एकदूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों कुछ समय पहले ही रियेलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट पर पहुंचे थे.
राहुल महाजन ने बताया शहनाज गिल का हाल
सिद्धार्थ शुक्ला के घर जाकर शहनाज गिल से मुलाकात के बाद राहुल महाजन बोले, 'वह पूरी तरह से टूट गई थी, उनका पूरा चेहरा पीला पड़ गया है.'
ब्रह्माकुमारी के मंदिर में रखा जायेगा पार्थिव शरीर
अंतिम संस्कार से पहले सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए ब्रह्माकुमारी के मंदिर में रखा जाएगा. उनकी मां रीता शुक्ला ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साथ लम्बे समय से जुड़ी हुई हैं.
12 बजे होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के थोड़ी देर मेें आने की उम्मीद है.
करण कुंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला से की थी आखिरी बार बात
करण कुंद्रा ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो शेयर कर लिखा, "शॉकिंग, कल रात ही तो हमारी फोन पर बात हुई थी. तुम इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे थे, यकीन नहीं हो रहा. तुम बहुत जल्दी चले गए दोस्त, तुम्हारी हमेशा याद आएगी, हमेशा मुस्कुराते रहना बहुत दुखी हूं."
सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाहर का वीडियो आया सामने
सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाहर का वीडियो सामने आया है. डीजीपी खुद वहां मौजूद है. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम से यह वीडियो शेयर किया गया है.
फैमिली डॉक्टर ने दी थी सलाह
लेकिन दूसरी बार पानी पीते समय वह बेहोश हो गये. फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया जिन्होंने नब्ज चेक करने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी. लेकिन दुर्भाग्य से, सिद्धार्थ को अस्पताल के अधिकारियों ने पहले ही मृत घोषित कर दिया.
3.30 बजे सीने में दर्द के बाद पानी पीकर सो गये थे सिद्धार्थ
पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया, सिद्धार्थ ने लगभग 3.30 बजे असहज महसूस किया. उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थ्री अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद एक्टर एक गिलास पानी पीकर सो गये. सुबह भी उन्हें सीने में ऐसा ही दर्द महसूस हुआ और फिर उन्होंने पानी मांगा था.
9 बजे सौंप दिया जायेगा परिवार को शव
एक लीडिंग वेबसाइट ने पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा कि, सिद्धार्थ शुक्ला के शव को रात को पोस्टमार्टम सेंटर में रखा गया था और सुबह नौ बजे शव उनके परिवार को सौंप दिया जाएगा. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आज मिलने की उम्मीद है.