पहले ही ऑडिशन में रिजेक्ट हो गये थे सिद्धार्थ शुक्ला, इस वजह से मेकर्स ने दिया था मौका

Prabhat khabar Digital

logo_app

जानेमाने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गये. उनका यूं अचानक जाना सबकी आंखें नम कर गया. उनके फैंस विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे.

Sidharth Shukla | instagram

logo_app

छोटे पर्दे की दुनिया में धमाल मचाने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला पेशे से एक सफल मॉडल थे. वो हमेशा से एक अभिनेता बनना चाहते थे.

Sidharth Shukla | instagram

logo_app

साल 2004 में ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट में रनरअप बनने के बाद, सिद्धार्थ ने बाबुल का आंगन छूटे ना के साथ टीवी पर डेब्यू किया.

Sidharth Shukla | instagram

लेकिन क्या आप जानते हैं पहले ही ऑडिशन में मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. शो की निर्देशक रत्ना सिंह ने खुद आईएएनएस से खुलासा किया है. पहली बार रत्ना सिंह ने दिवंगत अभिनेता को एक मॉल में देखा था. वह तब एक मॉडल थे.

Sidharth Shukla | instagram

उन्होंने बताया, "मेरे असिसटेंट उनके पास गए लेकिन वो एक्टिंग को लेकर थोड़ा उलझन में थे. लेकिन जब हमने ऑडिशन लिया तो चैनल ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.

Sidharth Shukla | instagram

उन्होंने खुलासा किया कि, इसके बाद हमने सोचा कि हम उनके स्किल्स पर काम करते हैं और आखिरकार मैंने उन्हें अपने शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' के लिए लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया.

Sidharth Shukla | instagram

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के सबसे सफल कलाकारों में से एक थे. उन्हें आखिरी बार ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीज़न 3 में देखा गया था. हाल ही में वो कथित गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल के साथ डांस दीवाने 3 में भी दिखाई दिए थे.

| instagram