टूट गई SidNaaz की जोड‍़ी, शहनाज गिल को हमेशा के लिए अलविदा कह गये सिद्धार्थ शुक्ला, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

सोशल मीडिया पर सिडनाज के नाम से पहचाने जानेवाली जोड़ी आज टूट गई. गुरूवार को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill | user-148

logo_app

सिडनाज की रोमांटिक केमिस्ट्री ने हमेशा ही फैंस का ध्यान खींचा. बिग बॉस की यह पहली जोड़ी है जो शो खत्म होने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनी रही. हाल ही में दोनों डांस दीवाने 3 के सेट पर पहुंचे थे.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill | user-148

logo_app

बिग बॉस 13 में कई बार शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को प्रपोज किया था. उन्होंने एकबार साफ शब्दों में कैमरे के सामने कहा था कि वो शो में उसे जीतने आई है, शो नहीं जीत पाई तो कोई बात नहीं.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill | user-148

शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शो में एकदूसरे का ख्याल रखते थे. दोनों की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई दर्शकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर 'सिडनाज' के नाम की उपाधि दी थी.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill | user-148

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कई म्यूजिक वीडियो में काम किया. हाल ही में खबर आई थी कि दोनों ने एक रेस्टोरेंट में साथ खाना भी खाया था. यहां की तसवीरें फैंस में सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill | user-148

यशराज मुखाटे के साथ सोशल मीडिया स्टार विद जेनिस सीज़न 3 के पहले एपिसोड में शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ अपने बॉन्ड पर बात की थी और बताया था कि, हम एक प्योर रिश्ता शेयर करते है. मुझे लगता है कि लोग इससे जुड़ते हैं. जिस तरह से उन्होंने मुझे प्यार किया और मुझ पर प्यार बरसाया, मुझे वास्तव में यह बहुत अच्छा लगा.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill | user-148

शहनाज गिल ने कहा था, हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए किसी न किसी तरह की भावनाएं थी. यह बहुत प्यारा था. मैं खुद इस बात से सहमत हूं कि उनके साथ मेरा रिश्ता अलग है. वह मेरे परिवार की तरह है.

Siddharth Shukla and Shehnaaz Gill | user-148