Sidhu Moose Wala : पिता ने हाथ में बनवायी ऐसी टैटू, सिद्धू मूसेवाला आ गये ट्रेंड में, देखें वीडियो
Sidhu Moose Wala : वीडियो वायरल भयानी के सोशल अकाउंट पर शेयर की गयी है. वीडियो में टैटू बनवाते समय बैकग्राउंड म्यूजिक में सिद्धू मूसेवाला का ही गाना 'हो दुक्की तीक्की पुरी ठोक ठोक रखदा, डेंजर ते जानलेवा शौंक रखदा, दुरी फूट दी बणाके आ मंडीर खड दी, डब विच भरके ग्लोक रखदा' बजता नजर आ रहा है.
पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं लेकिन इस बार टैटू को लेकर…दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनके पिता बलकौर सिंह ने जिस तरह से अपने मृत बेटे को श्रद्धांजलि दी है, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. फैंस सिद्धू मूसेवाला के लिए अपनी फीलिंग्स बयां सोशल मीडिया पर करते नजर आ रहे हैं.
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर सिद्धू मूसेवाला सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल बात ये है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का एक वीडियो वायरल हो चला है. इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि वह अपने बेटे का टैटू अपने हाथों पर बनवा रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
बैकग्राउंड म्यूजिक में सिद्धू मूसेवाला का ही गाना
वीडियो वायरल भयानी के सोशल अकाउंट पर शेयर की गयी है. वीडियो में टैटू बनवाते समय बैकग्राउंड म्यूजिक में सिद्धू मूसेवाला का ही गाना ‘हो दुक्की तीक्की पुरी ठोक ठोक रखदा, डेंजर ते जानलेवा शौंक रखदा, दुरी फूट दी बणाके आ मंडीर खड दी, डब विच भरके ग्लोक रखदा’ बजता नजर आ रहा है. यह वीडियो फैंस का बहुत इमोशनल कर रहा है.
सिद्धू मूसेवाला की हत्या
यहां चर्चा कर दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को सरेआम कर दी गयी थी. हत्या के बाद पूरे देश में उनके फैंस में आक्रोश देखने को मिला था. उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि महज 28 साल की उम्र में सबके चहेते सिंगर सिद्धू मूसेवाला इन दुनिया में नहीं हैं.
Also Read: Moosewala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड का राजनीतिक कनेक्शन, संदीप काहलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्यारों के शवों की पहचान पिता ने की थी
यदि आपको याद हो तो गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बेटे के कथित हत्यारों के शवों की पहचान करने अमृतसर स्थित सिविल अस्पताल के शवगृह पहुंचे थे. अस्पताल के शवगृह के बाहर मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा था कि पुलिस ने अपना काम किया और उसके काम की मैं सराहना करता हूं. यह केवल शुरुआत है और यह एक लंबी जंग है. सिंह ने कहा कि दो गैंगस्टर की मौत से उनका बेटा तो उन्हें वापस नहीं मिलेगा, लेकिन अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहनी चाहिए.