Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन गिरफ्तार
पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को गिरफ्तार किया है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के सहयोगी सचिन थापन बिश्नोई को अजरबैजान से गिरफ्तार किया है. जानाकारी के अनुसार आरोपी तिलक राज तोतेजा के फर्जी नाम से भारत से बाहर चला गया था. उनका पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार के एक पते से बनाया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, वह सत्यापन प्रक्रियाओं के लिए दिल्ली में पासपोर्ट कार्यालय भी गया था. बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में है और जेल में बंद है.
फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भागा था सचिन
सचिन थापन का मूल पासपोर्ट में उसका नाम पंजाब के फाजिल्का जिले के निवासी सचिन थापन बिश्नोई के रूप में है. मनसा पुलिस चार्जशीट की कॉपी गृह विभाग को भेज चुकी है और आरोपी को विदेश से मनसा लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. आज से मामले से जुड़े सभी दस्तावेज संबंधी कार्य हाथ में ले लिए गए हैं. मनसा पुलिस ने कहा हालांकि प्रत्यावर्तन प्रक्रिया में समय लग सकता है, आरोपी सचिन थापन को जल्द से जल्द मानसा लाने के प्रयास जारी हैं. गैंगस्टर सचिन बिश्नोई ने पहले 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अपने पैतृक गांव के पास मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और तब से वह फरार था.
Also Read: Ganesh Chaturthi 2022: क्या आपने देखा मुंबई का सबसे महंगा पंडाल, जिसने करवाया है 316 करोड़ का इंश्योरेंस
29 मई को हुई मूसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. पुलिस के मुताबिक हत्याकांड में 6 शूटरों ने घटना को अंजाम दिया था. सभी निशानेवाजों ने कई राउंड गोलियां चलाई थी. वहीं, पुलिस ने बतााय कि हत्या की प्लानिंग काफी समय पहले से की गई थी. बता दें कि इस घटना के बाद पंजाब समेत देशभर में सिद्धू मूसेवाला के फैंस को बड़ा झटका लगा था. वहीं, लोगों ने इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी की मांग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने अबतक 6 शूटरों की पहचान कर ली है.