पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) कांग्रेस नेताओं के साथ मंगलवार को पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे. उन्होंने गायक की हत्या के मामले में न्याय की मांग की. मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने कहा कि अभी तक उन्हें बेटे की हत्या मामले में उन्हें न्याय नहीं मिला है. बलकौर सिंह ने कहा कि 5 मुख्य संदिग्धों के नाम सामने आने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.
उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया. मुझे आश्वासन दिया गया था. लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को ढकने के लिए किया जा रहा है. मेरे हिस्से में कुछ नहीं आ रहा है. इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा.’
In last 10 months, I went to Police & Admin several times. I was assured. But what's happening here is being done to brush under the carpet the murder of my child. Nothing is going in my favour. So, I had to come to Assembly: Balkaur Singh, father of late Sidhu Moose Wala pic.twitter.com/ZNC7bX4kKU
— ANI (@ANI) March 7, 2023
सिद्धू मूसवाला के पिता ने आगे कहा, ‘सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए… ये गैंगस्टर कौन है (मामले में गिरफ्तार), ये सिर्फ गुर्गे हैं. उन्होंने पैसे लिए और उसे गोली मार दी. मास्टरमाइंड, जिसने मेरे बेटे को निशाना बनाया, गोल्डी बरार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?’ उन्होंने कहा कि गोइंदवाल जेल में दोनों आरोपियों की हत्या सबूतों को खत्म करने की साजिश का हिस्सा थी.
I'll sit here for as long as the session continues. It (investigation) is not being influenced but being ended. Where is investigation even taking place? There's anger among people but why is our govt not listening?: Balkaur Singh, father of late Punjabi singer Sidhu Moose Wala pic.twitter.com/WvhDOCgwfr
— ANI (@ANI) March 7, 2023
Also Read: The Kapil Sharma Show: ब्रह्मास्त्र एक्टर ने कपिल शर्मा को झूठे कमेंट्स पढ़ने पर लगाई लताड़, शेयर किया वीडियो
बता दें कि, 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. मिद्दूखेड़ा की 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि विक्की मिद्दूखेड़ा के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी.