20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, बोले- मामले की CBI जांच होनी चाहिए

सिद्धू मूसेवाला ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया. मुझे आश्वासन दिया गया था. लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को ढकने के लिए किया जा रहा है. मेरे हिस्से में कुछ नहीं आ रहा है. इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा.'

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) कांग्रेस नेताओं के साथ मंगलवार को पंजाब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे. उन्होंने गायक की हत्या के मामले में न्याय की मांग की. मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने कहा कि अभी तक उन्हें बेटे की हत्या मामले में उन्हें न्याय नहीं मिला है. बलकौर सिंह ने कहा कि 5 मुख्य संदिग्धों के नाम सामने आने के बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.

10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया

उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया. मुझे आश्वासन दिया गया था. लेकिन यहां जो हो रहा है वह मेरे बच्चे की हत्या को ढकने के लिए किया जा रहा है. मेरे हिस्से में कुछ नहीं आ रहा है. इसलिए मुझे विधानसभा आना पड़ा.’


सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए

सिद्धू मूसवाला के पिता ने आगे कहा, ‘सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए… ये गैंगस्टर कौन है (मामले में गिरफ्तार), ये सिर्फ गुर्गे हैं. उन्होंने पैसे लिए और उसे गोली मार दी. मास्टरमाइंड, जिसने मेरे बेटे को निशाना बनाया, गोल्डी बरार के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?’ उन्होंने कहा कि गोइंदवाल जेल में दोनों आरोपियों की हत्या सबूतों को खत्म करने की साजिश का हिस्सा थी.


Also Read: The Kapil Sharma Show: ब्रह्मास्त्र एक्टर ने कपिल शर्मा को झूठे कमेंट्स पढ़ने पर लगाई लताड़, शेयर किया वीडियो
29 मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या

बता दें कि, 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले स्थित जवाहरके गांव के नजदीक सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. गोल्डी बरार तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. इन्होंने अपने दोस्त विक्की मिद्दूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. मिद्दूखेड़ा की 2021 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस गैंग का मानना था कि विक्की मिद्दूखेड़ा के हत्यारों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें