Sikandar: सलमान खान की फिल्म में इस बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट की हुई एंट्री, निभाएंगे ये किरदार

Sikandar: सिकंदर फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. सलमान खान ने रश्मिका मंदाना संग फलकनुमा महल में कुछ सीन्स शूट किए. अब मूवी में बिग बॉस 17 के इस कंटेस्टेंट की एंट्री हुई.

By Ashish Lata | November 11, 2024 5:34 PM
an image

Sikandar: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर की रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है. भाईजान ने टाइट सक्योकिटी के बीच में कुछ सीन्स शूट किए. अब मूवी में बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अरुण श्रीकांत माशेट्टी की एंट्री हुई है. जी हां उन्होंने इंस्टाग्राम पर सेट की कुछ तसवीरें शेयर की.

सिकंदर में अरुण श्रीकांत माशेट्टी की हुई एंट्री

बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट अरुण श्रीकांत माशेट्टी को फलकनुमा महल में सिकंदर के सेट पर स्पॉट किया गया. अरुण ने इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर. तसवीर में वह पूरी तरह से सफेद ड्राइवर की आउटफिट में दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद फैंस ये अटकलें लगाने लगे कि क्या वह ड्राइवर के रोल में नजर आएंगे.

अरुण की सिकंदर में एंट्री देख क्या बोले फैंस

अरुण की फोटो पर फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”अरुण भाई बॉलीवुड में एंट्री मार लिए वो भी सिकंदर मूवी में.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है बॉलीवुड मुबारक.. वो भी पहली फिल्म सलमान खान के साथ.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मंच शेयर करने से लेकर एक साथ स्क्रीन साझा करने तक इंशाअल्लाह.”

सिकंदर कब होगी सिनेमाघरों में रिलीज

‘सिकंदर’ 2025 की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक है. सलमान खान ने अप्रैल में फिल्म की घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “इस ईद ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘मैदान’ को देखो और अगली ईद सिकंदर से आ कर मिलो.” सिकंदर में सलमान खान के अलावा सुनील शेट्टी, सत्यराज प्रतीक पाटिल बब्बर, चैतन्य चौधरी और नवाब शाह जैसे कलाकार हैं. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित, यह प्रोजेक्ट नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला की ओर से निर्मित है.

Also Read- Sikandar: क्या रीमेक के जमाने में सलमान खान की नई फिल्म भी है एक रीमेक? सोशल मीडिया की अफवाहों में है कितनी सच्चाई?

Also Read- Sikandar: सलमान खान की नई फिल्म के 5 लेटेस्ट अपडेट्स, क्या है खास

Exit mobile version