Sikandar Ka Muqaddar Trailer: अगर सस्पेंस और थ्रिलर की गेम के हैं फैन, तो OTT पर जल्द आ रही है एक बेहतरीन कहानी

सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, फिल्म की कहानी एक हीस्ट ड्रामा है, फिल्म के सारे किरदार और इसकी कहानी काफी सस्पेंस भरी है, जाने किस दिन और कहां देख सकते है आप इसको.

By Sahil Sharma | November 11, 2024 9:05 PM
an image

Sikandar Ka Muqaddar Trailer: नेटफ्लिक्स की नई फिल्म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे निर्देशित किया है जाने-माने डायरेक्टर नीरज पांडे ने. यह फिल्म एक हीस्ट ड्रामा है, जिसमें 2008 के मुंबई में एक डायमंड चोरी की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं.

मुंबई में डायमंड हीस्ट की कहानी

इस फिल्म की कहानी मुंबई में 2008 में हुई एक डायमंड चोरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें जिमी शेरगिल द्वारा निभाया गया जसविंदर सिंह नाम का इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर इस केस की इन्वेस्टीगेशन करता है. ट्रेलर में हर एक किरदार शक के घेरे में नजर आता है, चाहे वह वो इंसान हो जिसने पुलिस को फोन किया, या वो लोग जो शायद इस केस से जुड़े ही नहीं हों.

Sikandar ka muqaddar

किरदारों में भरा सस्पेंस

ट्रेलर में दिखाया गया है कि जसविंदर सिंह (जिमी) सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी) से कहता है कि अगर उसके जीवन पर कभी बायोपिक बनी तो उसका नाम सिकंदर का मुकद्दर होगा. यह डायलॉग दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट पैदा करता है और फिल्म के टाइटल को खास बनाता है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को एक सस्पेंस से भरी दुनिया में ले जाता है जहां हर ट्विस्ट के साथ एक नई कड़ी खुलती है.

नीरज पांडे की सस्पेंसफुल कहानी कहने का तरीका 

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर निर्देशक नीरज पांडे ने कहा कि उन्हें ऐसी कहानियां सुनाना पसंद है जो दर्शकों को एंटरटेन करें और साथ ही उन्हें सोचने पर मजबूर कर दें. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर सीन दर्शकों के लिए एक क्लू की तरह काम करे ताकि वह कहानी की गुत्थी सुलझा सकें. जिमी शेरगिल ने भी इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि फिल्म के हर ट्विस्ट के साथ एक नया राज खुलता है जो दर्शकों को एक नई सोच की ओर ले जाता है.

फिल्म के किरदारों की खासियत

अविनाश तिवारी ने इस फिल्म को ‘सिर्फ एक क्राइम ड्रामा’ से ज्यादा बताया है, जबकि तमन्ना भाटिया ने नीरज पांडे का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें एक बदलाव लाने वाले किरदार में कास्ट किया. इस फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स नीरज पांडे और विपुल के. रावल द्वारा लिखे गए हैं.

रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म

फ्राइडे स्टोरीटेलर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग होगी. 

Also read:Pushpa 2 Trailer: पटना में इस दिन रिलीज होगा साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर, डेट अभी कर ले नोट

Also read:Amaran Box Office: साई पल्लवी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 10 दिन में कमाई 200 करोड़ के पार 

Exit mobile version