Sikander Teaser: ए आर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित और सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्शन थ्रिलर का धांसू टीजर आज मेकर्स की ओर से फाइनली रिलीज कर दिया गया है. इसमें भाईजान धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. हाईओक्टेन सीन्स टॉप क्लास लग रही है.
सिकंदर का टीजर आउट
टीजर में, सलमान हाई-टेक बंदूकों से भरी कैबिनेट के सामने से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. बैकग्राउंड में वह कहते हैं, “बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे पीछे पड़ने की देर है.” वीडियो में रश्मिका मंदाना दिखाई नहीं दे रही है.
सिकंदर के टीजर पर नेटिजन्स ने दिया यह रिएक्शन
सिकंदर के टीजर पर एक यूजर ने लिखा, ”भाईजान फुल ऑन एक्शन मोड में बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”सलमान खान ईद के मौके पर छा जाएंगे… यह फिल्म पुष्पा 2 के रिकॉर्ड को तोड़ देगी… रश्मिका संग उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ए आर मुरुगादॉस ने फिर एक मास्टरक्लास तैयार किया है… थियेटर्स में इस फिल्म को देखने में मजा आ जाएगा.”
कब सिकंदर होगी रिलीज
सलमान खान की सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन ए आर मुरुगादॉस ने किया है, जो ‘गजनी’, ‘थुप्पाक्की’, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ और ‘सरकार’ जैसी तमिल और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना भी हैं. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में सलमान नए लुक में नजर आएंगे. फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से समर्थित है.
यह भी पढ़ें- Sikandar: सूट-बूट पहने, हाथ में भाला लिए… तहलका मचाने के लिए तैयार हैं सलमान खान, सिकंदर का पहला पोस्टर मचा रहा गदर
यह भी पढ़ें- Upcoming Movies 2025: सिकंदर से लेकर वॉर 2 तक, 2025 में रिलीज हो रही इन फिल्मों से टूटेंगे कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड