शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति झाड़ियों में गिरा, अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर कहा- लॉकडाउन खुल गया…
Simi Garewal reaction on liquor shop shares drunk man video: कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने जनता को कुछ चीजों के लिए रियायत दी गई है. इसमें शराब की दुकानें भी शामिल है. सोमवार से देश में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने जनता को कुछ चीजों के लिए रियायत दी गई है. इसमें शराब की दुकानें भी शामिल है. सोमवार से देश में शराब की दुकानों को खोल दिया गया है. जिसके बाद शराब की दुकानों के बाहर काफी भीड़ देखने को मिली. अब अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नशे में धुत्त एक लड़खड़ाता हुआ चल रहा है. उसके कमर पर बीयर की एक केन भी लटकी है. वह इतने नशे में है कि वह सीधे चल भी नहीं पा रहा है और चलते-चलते वह झाड़ी में गिर जाता है.
Lockdown opened!!!! pic.twitter.com/wjBQH14RxQ
— Simi_Garewal (@Simi_Garewal) May 4, 2020
इस वीडियो को साझा करते हुए सिमी ग्रेवाल ने कटाक्ष भरा ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा,’ ‘लॉकडाउन खुल गया है.’ इस वीडियो में लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ लगता है कि युगों की प्यास बुझाने और बादल पर उड़ने के लिए नीचे गिर गया है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मुसाफिर हूँ ऐ यारो न घर है न ठिकाना बस चलते जाना है.’ एक यूजर ने लिखा- (नाच न जाने आँगन टेढ़ा ),, ये कहावत इसके लिए ही बनी है.’ सिमी के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे नशे में धुत्त लोगों की वीडियो और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा कर कटाक्ष कर रहे हैं.
बता दें कि जब दिल्ली में चार मई को दुकानें खुली तो पहले दिन भारी संख्या में लोग शराब दुकानों में पहुंच गये. शराब खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गयी. इसे देखते हए राज्य सरकार ने शराब की मौजूदा कीमत में इजाफा करते हुए 70% स्पेशल कोरोना फीस लगाने का फैसला किया है. इसके चलते अब 1000 की कीमत वाली शराब की कीमत 1700 हो गयी है. दिल्ली सरकार को उम्मीद है कि, इस कदम के बाद दुकानों में कम भीड़ होगी. साथ ही कमाई के पैसों को मरीजों के इलाज में लगाया जाएगा.
Also Read: क्यों गौरी को सफेद शर्ट पहनने से मना करते थे शाहरुख खान ?
गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट जोन को छोड़कर सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी. हालांकि मंत्रालय ने इसके लिए कुछ नियम लागू किए हैं. राजधानी दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर , राजस्थान और एमपी सहित सभी राज्यों में शराब दुकान खोले गये हैं.