TMKOC की सोनू के बाद अब सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड संग की शादी, कैप्शन पर टिकीं फैंस की नजरें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम झील मेहता ने शादी कर ली. अब सिंगर अरमान मलिक की शादी की खबर आ रही है. उन्होंने शादी की तसवीरें अपने इंस्टग्राम पर शेयर की है. फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
सिंगर अरमान मलिक अब मैरिड है. अरमान ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली. अरमान और आशना ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए. सिंगर ने अपनी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी
अरमान मलिक ने आशना श्रॉफ संग शादी की तसवीरें शेयर कर लिखा, तू ही मेरा घर. अरमान ने हल्के पिंक कलर की शेरवानी पहनी, जबकि उनकी दुल्हन ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना था. फोटोज बेहद प्यारे हैं और कपल साथ में काफी खुश दिख रहे हैं. फोटोज पर एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने लिखा, हे भगवान! आप लोगों को बधाई! भगवान भला करे. प्रनूतन ने रेड हार्ट वाली इमोजी बनाया. अहाना कुमरा ने लिखा, बधाई हो. ध्वनि भानुशाली ने लिखा, बधाई हो. वरुण धवन ने पोस्ट को लाइक किया.
यूजर्स बोले- बधाई हो
अरमान मलिक को उनके चाहने वालों ने भी शादी की बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों को किसी की नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा, अरमान अब अहाना के लिए हर दिन गाना गाएंगे. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों को बहुत बहुत बधाई. एक यूजर ने लिखा, अब सोन
अरमान ने अहाना से साल 2023 में सगाई की
हिंदुस्तान टाइम्स संग एक इंटरव्यू में अरमान मलिक ने बताया था कि वह साल 2024 के अंत अहाना श्रॉफ संग शादी करने वाले हैं. अहाना और अरमान एक-दूसरे को साल 2017 से डेट कर रहे हैं. कपल ने साल 2023 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. साल 2023 के अक्टूबर में कपल ने सगाई की थी. बता दें कि सिंगर ने कई गाने गाए हैं, जिसमें वजह तुम हो, बोल दो ना जरा और बुट्टा बोम्मा सॉन्ग है.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik Birthday: इस बॉलीवुड सिंगर का आज है जन्मदिन, अपने रोमांटिक गानों से ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर करते हैं राज
यह भी पढ़ें- TMKOC की सोनू के बाद अब सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड संग की शादी, कैप्शन पर टिकीं फैंस की नजरें