Kanika Kapoor ने अब डिलीट किया वह पोस्ट, जिसमें खुद को बताया था Corona Positive
Kanika Kapoor कोरोना पॉजेटिव पायी गई थीं. इस बात की जानकारी खुद कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर की थी. लेकिन अब अपने उस पोस्ट को कनिका ने अकाउंट से डिलीट कर दिया है.
बॉलीवड सिंगर कनिका कपूर हाल ही में (Kanika Kapoor) कोरोना पॉजिटिव पायी गई थीं. इस बात की जानकारी खुद कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर की थी. जिसके बाद उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में किया जा रहा है. लेकिन अब अपने उस पोस्ट को कनिका ने अकाउंट से डिलीट कर दिया है. अब उनके इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट पोस्ट है वह 16 मार्च की है.
कनिका ने जो इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट किया है, उसमें उन्होंने लिखा था, ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू के लक्षण दिख रहे थे. मैंने अपना टेस्ट कराया और मैं COVID-19 के लिए पॉजिटिव निकली हूं. मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से अलग-थलग है. हम पूरी तरह मेडिकल एडवाइस ले रहे हैं कि अब आगे क्या करना है. इस बीच मैं जिन-जिन लोगों से मिली हूं उनकी भी मैपिंग का काम शुरू है. 10 दिन पहले जब मैं घर आई थी मेरी एयरपोर्ट पर जांच सामान्य तरीके से जांच हुई थी. लेकिन मुझमें लक्षण 4 दिन पहले ही देखने को मिले हैं. इस स्टेज पर मैं आप सब से बस यही कहना चाहूंगी कि आप सब अपना ध्यान रखें और भीड़ से दूर रहें. अगर लक्षण नजर आएं तो खुद की जांच कराएं. मैं अभी बिल्कुल ठीक हूं और सामान्य फ्लू जैसे लक्षण हैं और थोड़ा बुखार. इस समय हम सब को एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए.’
कोरोना वायरस की चपेट में आयीं बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का तीसरा कोविड 19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. इससे पहले रविवार को हुए दूसरे टेस्ट में भी वह कोरोना पॉजिटिव पायी गई थीं. फिलहाल कनिका का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा है. SGPGIMS के डाययरेक्टर आर.के. धीमान ने बताया था कि कनिका के लिए डॉक्टरों की टीम चार-चार घंटे की शिफ्ट में काम कर रही है और उनके कमरे की साफ-सफाई और खाने-पीने को लेकर उनकी पर्सनल जरूरतों का भी ध्यान रखा जा रहा है.
गौरतलब है कि कि लंदन से वापस लौटीं कनिका कपूर पर आरोप लग रहे हैं कि वो एयरपोर्ट पर बिना कोरोना जांच करवाए निकल आईं थी. प्रशासन के अनुसार 13 से 14 मार्च के बीच कनिका चार- चार पार्टियों शामिल में हुई थी, पहली पार्टी 14 मार्च को लखनऊ के ताज होटल में हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, यह पार्टी कांग्रेस के पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ ने दी थी. जिसमें कनिका कपूर भी शामिल हुई थी.
वहीं, इस बारे में कनिका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ये बहुत ही बेवकूफी भरी अफवाह है कि मैं स्क्रीनिंग से बचने के लिए वॉशरूम में छिप गई थी. आप बताइए कि क्या कोई इंटरनेशनल फ्लाइट से आने के बाद इमिग्रेशन पर स्क्रीनिंग से बच सकता है. मेरी मुंबई एयरपोर्ट पर पूरी जांच हुई थी और मैं मुंबई में भी एक दिन रुकी थी. लेकिन क्योंकि सब कुछ बंद था तो मेरे पेरेंट्स ने कहा कि मैं घर आ जाऊं. इसलिए मैं 11 मार्च को लखनऊ आ गई थी. कोई भी इस बात की जांच कर सकता है कि तब तक सरकार ने खुद को क्वारंटाइन करने की कोई एडवाइजरी जारी नहीं की थी. तो आखिर मैं खुद को कैसे अलग रख लेती, स्पेशली तब जब स्क्रीनिंग में मुझे हेल्थ ईशू नहीं दिखा. मुझे सिर्फ 4 दिन पहले ही लक्षण दिखे थे.’