Exclusive: सिंगल सबकी बारातें आयी को मैं रीमेक सांग नहीं मानती हूं- सीपि झा

गायिका सीपी झा इनदिनों अपने सिंगल सबकी बारातें आयी 2 को लेकर सुर्खियों में है. सीपी ने बताया कि, पहली बार मुझे लग रहा हैं कि सीक्वल का सीक्वल बन रहा था,तो एक प्रेशर तो था ही. हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या नहीं क्योंकि पहला वाला लोगों ने बहुत पसंद किया था.

By Urmila Kori | February 6, 2024 9:54 AM

गीतकार और गायिका सीपी झा इनदिनों अपने सिंगल सबकी बारातें आयी 2 को लेकर चर्चा में है. उनका यह सिंगल उनके ही लोकप्रिय सिंगल सबकी बरातें आयी का सीक्वल है. इस गीत और उनके करियर पर उर्मिला कोरी की हुई बातचीत.

सबकी बारातें 2 को लेकर क्या प्रेशर ज्यादा था क्योंकि पहला वाला काफी पॉपुलर हुआ था?

हां बहुत ज्यादा था,क्योंकि पहली बार मुझे लग रहा हैं कि सीक्वल का सीक्वल बन रहा था,तो एक प्रेशर तो था ही. हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे या नहीं क्योंकि पहला वाला लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस सिंगल में दुल्हन की शादी हो रही है, तो एक सिंगर के तौर पर पिछले गाने की वाइब मैच करना और गीतकार के तौर पर भी मौजूदा सिचुएशन को ध्यान में रखकर गाना लिखना आसान नहीं था.

वैसे यह गाना बनाने का आईडिया म्यूजिक कंपनी टिप्स का था या आपका?

220 मिलियन जब पहले गाने ने क्रॉस किया था, तो तभी सबने कह दिया था कि इसका हमलोग आगे का एक वर्जन करेंगे. हालांकि बहुत लोगों ने कहा कि ये चैलेंजिंग हो जाएगा. रीमेक से रीमेक की तुलना हो जाएगी. थोड़ा समय लगा चीज़ों को एक्सेप्ट करने में फिर लगा कि मुझे करना हैं. लिखने में ज्यादा समय नहीं लगा क्योंकि टिप्स के कुमार जी एकदम क्लियर थे कि उन्हें गाने में एक दुल्हन का विजन चाहिए. उसके मन में क्या चल रहा हैं. खुश होकर डांस कर सकती है, तो फिर वो इमोशनल भी होगी. यही वजह हैं कि गाना आगे चलकर इमोशनल ट्रैक भी पकड़ता है. सब ठीक होगा ना. जैसा मैं सोच रही हूं. वैसा होगा ना. यह एक आम दुल्हन की तरह उसके भी मन में आता है.

जब आप सिंगर के साथ -साथ गीतकार के तौर पर गाने से जुड़ी होती हैं तो क्या चीजें आसान हो जाती हैं?

हां,आसान हो जाता हैं. अगर मैं ही गाने की गीतकार हूं तो कहीं ना कहीं मैं उस गाने को जी चुकी होती हूं, तो फिर मुझे गाने को अपनी आवाज देना आसान हो जाता है क्योंकि मैं फीलिंग्स को समझती हूं.

क्या आपको लग रहा है कि पहले गाने की तरह इसको भी लोगों का इतना प्यार मिलेगा?

हर सिंगर यही चाहता है कि उसका गाना ज्यादा से ज्यादा लोग सुने और सराहें. वैसे हर गाने की अपनी किस्मत होती हैं. अभी शुरुआत तो अच्छी लग रही है.

आपका यह गीत भी रीमेक है, रीमेक को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है, आपकी क्या सोच है?

हां मुझे सामने से ये बात कई बार सवाल के तौर पर सुनने को मिलती है कि आप 90 के किड्स होकर कैसे रिमेक को सपोर्ट कर सकती हैं. रिमेक को सपोर्ट करने वाली कोई बात नहीं है, जितना उन्हें दुख है ना गाने बदल रहे हैं या गाने से छेड़छाड़ हो रहे हैं. उतना ही दुख हमें भी होता है. यही वजह है कि हम क्या करते हैं कि या हमारी टीम क्या करती है कि हम सिर्फ टैगलाइन लेते हैं. सबकी बरातें इमोशनल सांग था,लेकिन हमारा ऐसा नहीं था. हम सिर्फ टैगलाइन लेते हैं. हमने इमोशनल सांग को हैप्पी डांस नंबर में बदल दिया ताकि तुलना की बात ही खत्म हो जाए. यही वजह है कि हमें लोगों का इतना प्यार मिला. वो एकदम अलग गाने हैं.

एक वक्त था जब प्लेबैक सिंगर को ही सिंगर माना जाता है, इंडिपेंडेंट म्यूजिक ने हालात को कितना बदला है?

जब हमलोग ने शुरू किया था. उस वक्त तो लोग आपको सिंगर मानते ही नहीं थे. अगर आपने फिल्मों में गाया नहीं है. आपके अंदर कितनी भी प्रतिभा हो. कितने भी अच्छे शोज आप करते हो. आज भी मेरे समय के लोगों के लिए फिल्मों के लिए गाना ही सिंगर की पहचान है. आज का युवा अलग है. सोशल मीडिया ने इंडिपेंडेंस म्यूजिक को बढ़ावा दिया है. मैं निजी तौर पर दोनों करना चाहूंगी.

आपका बैकग्राउंड और संघर्ष क्या रहा है?

मैं मध्यप्रदेश के शहडोल से हूं. छोटे शहर से हूं,तो वहां पर अगर आपको मुंबई जाकर म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ करना है, तो लोग आपका मजाक बनाने लगते थे. मैंने भी लोगों के मजाक का सामना किया है. यही वजह है कि हमने सपने देखने के साथ साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी. क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली हैं. रियलिटी सिंगिंग शो के जरिये भी हमने कोशिश की. एक वक़्त इंडियन आइडल का ऑडिशन एयरटेल के जरिए हो रहा था, लेकिन हम जहां थे, वहां मोबाइल टावर उस वक्त नहीं था. हमारा एक छोटा सा ग्रुप था. हमने वहां से 100 किलोमीटर दूर जाकर ऑडिशन दिया हालांकि हमारा चयन नहीं हुआ लेकिन हमने कोशिश जारी रखी. 2008 में मैं पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई के बाद मुंबई संघर्ष के लिए आ गयी. हमारे ग्रुप से राज पहले ही मुंबई में संघर्ष कर रहा था. हमने साथ में एड एजेंसी शुरू हो गयी. वो चल पड़ी और हमारे मुंबई में रहने खाने का इससे का इंतजाम हो गया. हमने शादी भी कर ली. छोटे -बड़े प्रोजेक्टस करते रहे. मुझे 9 साल का इंतजार करना पड़ा. 2019 जुत्ती सिंगल से पहली बड़ी सफलता मिली. उसके बाद सबकी बरातें सांग मिला.

आनेवाले प्रोजेक्ट्स?

मेरी आवाज में एक फिल्म में एक मजेदार डांस नंबर आनेवाला है. उस फिल्म की घोषणा का इंतजार है, तो उसके बारे में बात करूंगी.

Next Article

Exit mobile version