Singham Again Day 1 Advance Booking: सिंघम अगेन के रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, और अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. यह इस जोड़ी की 11वीं फिल्म है और एडवांस बुकिंग ने अब तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है, खासकर मध्य प्रदेश में जहां टिकट बिक्री का 60% हिस्सा सिर्फ एमपी से आया है.
रिलीज से पहले ही MP में मचा भारी हंगामा
‘सिंघम अगेन’ को 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, आज सुबह 10 बजे तक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 1.38 लाख की टिकट बिक्री दर्ज की है. इस बुकिंग में मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान रहा, जहां अब तक 67 हजार से अधिक टिकट बिक चुके हैं. इसके बाद गुजरात में 29.8K और महाराष्ट्र में 25.3K टिकट बिके हैं.
बाकी शहरों में क्या है रिस्पांस ?
सात प्रमुख क्षेत्रों में 96 शोज के लिए कुल 723 टिकट बेचे गए हैं, और अन्य प्रमुख बाजारों जैसे ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में भी प्री-बुकिंग शुरू हो गई है.
भूल भूलैया 3 के साथ क्लाशिंग
‘सिंघम अगेन’ को भले ही ‘भूल भुलैया 3’ के साथ क्लैश का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के कारण फिल्म को अच्छी फुटफॉल मिलने की उम्मीद है. रोहित शेट्टी की यह कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त है और इसे ‘एवेंजर्स ऑफ कॉप यूनिवर्स’ कहा जा रहा है.
अब देखना होगा कि क्या ‘भूल भुलैया 3’ के साथ क्लैश के बावजूद ‘सिंघम अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर पाएगी या नहीं.