14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham Again Trailer: 24 घंटे में 51 मिलियन+ व्यूज, टॉप 10 में एंट्री, एक्शन ने दिखाया जलवा

Singham Again का धमाकेदार ट्रेलर 24 घंटे में 51.95 मिलियन व्यूज के साथ यूट्यूब के टॉप 10 ट्रेलर्स में शामिल हो गया है, लेकिन सालार 113.2 मिलियन व्यूज के साथ अभी भी सबसे आगे है.

Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी का धमाकेदार ट्रेलर सिंघम अगेन आखिरकार रिलीज हो गया है और फैन्स इसे देखकर एक्साइटेड हैं. दमदार स्टारकास्ट, पावरफुल एक्शन, और मस्त डायलॉग्स ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. हालांकि कुछ लोग बोल रहे हैं कि ट्रेलर में थोड़ा ज्यादा ही दिखा दिया, लेकिन एक बात तो पक्की है अजय देवगन की इस फिल्म के ट्रेलर ने लाखों की नजरें अपनी तरफ खींच ली हैं, और अब ये ट्रेलर यूट्यूब के 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंडियन ट्रेलर्स में टॉप 10 में एंट्री कर चुका है. जानिए पूरा अपडेट.

टॉप 10 में शामिल हुआ सिंघम अगेन 

सिंघम अगेन के लिए खुश होने की कई वजहें हैं. इस बार रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में एंट्री कर रही हैं पहली लेडी सिंघम – दीपिका पादुकोण. साथ में होंगे सिंबा रणवीर सिंह, सूर्यवंशी अक्षय कुमार, और कई और धांसू स्टार्स, जो मिलकर खलनायक अर्जुन कपूर को धूल चटाने वाले हैं. यहां तक कि टाइगर श्रॉफ भी इस फ्रैंचाइज का हिस्सा बन गए हैं.

Singham Again Trailer
Singham again

कितने हुए व्यूज

अब रोहित शेट्टी की कोई भी ट्रेलर आए और लोग उसे न देखें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता! दीवाली पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर ने 51.95 मिलियन व्यूज सिर्फ 24 घंटों में बटोर लिए हैं. इंटरनेट पर ट्रेलर को लेकर लोग तरह-तरह के रिव्यू शेयर कर रहे हैं. अब ये ट्रेलर जवान, सलार, एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के ट्रेलर्स के साथ टॉप 10 में शामिल हो गया है. सिंघम अगेन ने RRR (51.1 मिलियन) को पीछे छोड़कर 9वें नंबर पर कब्जा किया है और तू झूठी मैं मक्कार(50.9 मिलियन) को टॉप 10 से बाहर कर दिया है.

लेकिन सालार का जलवा कायम

जहां एक तरफ सिंघम अगेन ने अच्छा परफॉर्म किया है, वहीं सालार का जलवा कायम है. 113.2 मिलियन व्यूज के साथ सालार अभी भी टॉप पर बना हुआ है, जो सिंघम अगेन से 118% ज्यादा है! इससे साफ है कि सालार का क्रेज अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

टॉप 10 सबसे ज्यादा देखे गए इंडियन ट्रेलर्स (24 घंटे में)

  1. Salaar: 113.2 मिलियन
  2. KGF Chapter 2: 106.5 मिलियन
  3. Adipurush: 74 मिलियन
  4. Salaar (Trailer 2): 72.2 मिलियन
  5. Animal: 71.4 मिलियन
  6. Dunki: 58.5 मिलियन
  7. Radhe Shyam: 57.5 मिलियन
  8. Jawan Prevue: 55 मिलियन
  9. Singham Again: 51.95 मिलियन
  10. RRR: 51.1 मिलियन

स्टार्स से भरी सपोर्टिंग कास्ट और बड़ी-बड़ी सीन

फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी उतनी ही दमदार है. इसमें करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो इस फिल्म को और भी स्टार-स्टडेड बना देते हैं. ड्रामा, एक्शन और इमोशनल मोमेंट्स से भरी इस फिल्म को इस साल का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है.

Also read:Singham Again Trailer Breakdown: रिमेक से लेकर यूनिवर्स की कहानी तक, ट्रेलर में छुपी हैं ये कमियां

Also read:Singham Again: रोहित शेट्टी की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, ट्रेलर देख नेटिजन्स ने दिया ये रिव्यू

Also read:Singham Again Star Cast Fees: अजय देवगन की जेब में आई मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार्स के हाथ लगे कितने करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें