Sky Force Update: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स की शूटिंग आखिरकार खत्म हो गई है. ये फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है और इसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खबर खुद डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की.
आखिरी दिन वायरल हुआ सारा अली खान और वीर पहाड़िया का वीडियो
फिल्म के आखिरी दिन सारा अली खान और वीर पहाड़िया का एक डांस वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में सारा व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और वीर ने ब्लैक सूट पहना है. दोनों के साथ बैकग्राउंड डांसर्स भी नजर आए. हालांकि, नेटिज़न्स ने वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन्स दिए. कुछ लोगों ने कहा कि उनका डांस “बिना रिदम और एक्सप्रेशन” का था, तो कुछ ने वीर के लुक्स पर भी कमेंट किया. लेकिन ये वीडियो फिल्म के लिए एक अलग हाइप जरूर बना रहा है.
इंडिया के पहले एयरस्ट्राइक की कहानी
स्काई फोर्स फिल्म की कहानी भारत के पहले और सबसे खतरनाक एयरस्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और उनके साथ सारा अली खान, निम्रत कौर, और डेब्यू एक्टर वीर पहाड़िया अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर हैं, जिन्होंने इसे ‘चैलेंजिंग’ बताया.
रिपब्लिक डे पर रिलीज होगी फिल्म
स्काई फोर्स को 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में एक बड़ा प्रॉमोशनल सॉन्ग भी शूट किया गया है, जिसके लिए टीम ने मसूरी की खूबसूरत लोकेशन्स को चुना है.
ट्रेलर से बनेगा माहौल
फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यह ट्रेलर स्काई फोर्स की पूरी ‘माइट एंड फोर्स’ को दिखाएगा. एक महीने तक चलने वाले इस प्रमोशनल कैंपेन का प्लान तैयार है.
वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म
इस फिल्म से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि सारा और वीर की पर्सनल केमिस्ट्री भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है, जो फिल्म के लिए एक्स्ट्रा हाइप बना सकती है.
फिल्म में एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त तड़का
स्काई फोर्स सिर्फ एक्शन से भरी फिल्म नहीं है, इसमें इमोशंस और देशभक्ति भी दिखाई जाएगी. मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म युवाओं को जरूर पसंद आएगी, क्योंकि इसमें रियल लाइफ इंस्पायरिंग स्टोरी दिखाई गई है.
Also Read: Pushpa 2 Box Office: फिल्म की कमाई ने किया चौंकाने वाला कारनामा, जल्द बनेगा नया माइलस्टोन