13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Slumdog Millionaire फेम Freida Pinto जल्द बनने वाली हैं मां, फोटो शेयर करके एक्ट्रेस ने बताई गुड न्यूज

Slumdog Millionaire fame actress Freida Pinto Flaunt her baby bump in this pregnancy announcement post: स्लमडॉग मिलेनियर (slumdog millionaire) फेम एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) ने फैंस को गुड न्यूज दी है. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. फ्रीडा ने मंगेतर कॉरी ट्रान (Cory Tran) के साथ फोटो साझा कर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. कपल मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है। इस दौरान फ्रीडा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.

स्लमडॉग मिलेनियर (slumdog millionaire) फेम एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो (Freida Pinto) ने फैंस को गुड न्यूज दी है. वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. फ्रीडा ने मंगेतर कॉरी ट्रान (Cory Tran) के साथ फोटो साझा कर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी है. कपल मुस्कुराते हुए पोज दे रहा है। इस दौरान फ्रीडा का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. ब्लैक फ्लोरस ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं.  तस्वीरों में फ्रीडा बेपी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बेबी ट्रान आने वाला है.’

क्या है फ्रीडा के पोस्ट में

शेयर की गई तस्वीरों में फ्रीडा (Freida Pinto Pregnant) का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. ब्लैक फ्लोरस ड्रेस में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. फोटो शेयर कर फ्रीडा ने लिखा, ‘बेबी ट्रॉन आने वाला है’. पहली फोटो में जहां दोनों कैमरे की तरफ देखकर रोज दे रहे हैं, वहीं दूसरी फोटो में कॉरी और फ्रीडा एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए दिख रहे हैं. पोस्ट पर फ्रीडा के दोस्त और इंडस्ट्री के लोग भी कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने कमेंट करते हुए लिखा, ओह माय गॉड! दोनों को बधाई.

ऐसा रहा है फ्रीडा का करियर

फ्रीडा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह मॉडलिंग और एक्टिंग इंडस्ट्री में अपनी मां की वजह से आई हैं. उनकी मां चाहती थीं कि वह यहां करियर बनाएं. फ्रीडा ने पहली ही फिल्म से इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा लिया था.

उनकी पहली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ ने उन्हें पहचान दिला दी थी. फ्रीडा का जन्म मुंबई के कस्बे मैंग्लोर में हुआ था. उनका परिवार मेंग्लोरीयन कैथोलिक मूल का है। फ्रीडा फिल्मों और मॉडलिंग में कभी आना ही नहीं चाहती थीं. लेकिन अपनी मां के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू किया. फिल्मों में डेब्यू से पहले फ्रीडा पिंटो ने चार साल तक मॉडलिंग की.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें