स्मृति ईरानी ने शेयर की अपने थ्रोबैक फोटोशूट की तस्वीर, बोलीं- हमारा भी एक जमाना था…
स्मृति ईरानी अपने शूटिंग के दिनों को अक्सर साझा करती रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो पुराने दिनों की है. इसके साथ हैशटैग में उन्होंने 'हमारा भी एक जमाना था' लिखा है. इस फोटोशूट में वो व्हाइट सूट में लाल दुपट्टा थामे हुए पोज दे रही हैं.
लोकप्रिय अभिनेत्री से नेता बनीं स्मृति ईरानी सबसे प्रतिभाशाली हस्तियों में से एक हैं. एकता कपूर के हिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ बाद स्मृति ने स्टारडम हासिल किया. उन्हें तुलसी वीरानी के किरदार में देखा गया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि उन्हें अपार पहचान मिली और उन्होंने कई प्रोजेक्ट किए. स्मृति ने तब राजनीति में रुचि विकसित की और वह अब केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं.
स्मृति ईरानी ने शेयर की फोटोशूट की तस्वीरें
स्मृति ईरानी अपने शूटिंग के दिनों को अक्सर साझा करती रहती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जो पुराने दिनों की है. इसके साथ हैशटैग में उन्होंने ‘हमारा भी एक जमाना था’ लिखा है. इस फोटोशूट में वो व्हाइट सूट में लाल दुपट्टा थामे हुए पोज दे रही हैं. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
स्मृति ईरानी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए सोनू सूद ने लिखा, वाह क्या बात है. एक यूजर ने लिखा, मैडम आपके शब्द गलत है. आपका जमाना गया कब है? अभी और आगे भी रहेगा ही बस ये प्रोफेशनल शिफ्ट है. राजेश खट्टर ने लिखा, अब भी आप का ही जमाना है. एक यूजर ने लिखा, आप एक शानदार रोल मॉडल हैं. पहले भी और आज भी. एक और यूजर ने लिखा, आप आज की महिलाओं की प्रेरणा है. एक यूजर ने लिखा, बहुत बड़ी प्रशंसिका हूं मैं आपकी…. जितनी अच्छी अंग्रेजी उतनी ही बेहतरीन हिन्दी है आपकी…आपका एक भी साक्षात्कार देखना नहीं भूलती मैं…’
पारसी बिजनेसमैन से की है शादी
बता दें कि स्मृति ईरानी ने एक पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी के साथ शादी की और दोनों जोहर नाम के एक बेटे और ज़ोइश नाम की एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जुबिन ईरानी की मोना ईरानी से पिछली शादी से हुई बेटी शैनल भी हैं.
Also Read: दीपक तिजोरी को इस फिल्म को खोने का आज भी है पछतावा, सलमान खान की मूवी के लिए भी दिया था ऑडिशन
इन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं स्मृति ईरानी
बता दें कि शोबिज की दुनिया में कदम रखने से पहले स्मृति ईरानी 1998 में मिस इंडिया पेजेंट्री में भी एक कंटेस्टेंट थीं. इस दिग्गज स्टार ने 2000 में टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की और सफल शो में हिस्सा लिया. स्मृति ईरानी ने अपने करियर में आतिश, हम हैं कल आज और कल, रामायण, विरुद्ध: हर रिश्ता एक कुरुक्षेत्र, मणिबेन डॉट कॉम और थोड़ी सी ज़मीन थोड़ा सा आसमान जैसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में अपने अभिनय कौशल को साबित किया है.