Smriti Irani ने शेयर किया ‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का ये सीन, लेकिन ट्विस्ट के साथ…VIDEO
Smriti Irani Video : इस समय पूरे देश में कोरोना से जंग जारी है. देश में लॉकडाउन है सरकार द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सभी लोग घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ बॉलीवुड हस्तियां भी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम लोगों को जागरूक कर रही है. इस बीच कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस समय पूरे देश में कोरोना से जंग जारी है. देश में लॉकडाउन है सरकार द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सभी लोग घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ बॉलीवुड हस्तियां भी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम लोगों को जागरूक कर रही है. इस बीच कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने अंदाज से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. पूर्व अभिनेत्री अपने मजाकिया और चुटीले पोस्ट के लिए भी जानी जाती हैं.
स्मृति ईरानी ने अपने चर्चित सीरीयल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका किरदार दरवाजा बंद करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा,’ सास हो ये बहू घर पर रहें और अपने चाहने वालों को सुरक्षित रखें.’
उन्होंने आगे लिखा,’ क्योंकि सास भी बहुत स्मार्ट थी. लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उसने किसी भी आगंतुक को घर जाने से मना कर दिया.’ इसपर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर ने लिखा,’ यह शानदार सीरीयल था.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपने दरवाजा बंद करके मेरा दिल तोड़ दिया. हम आपका वो आइकॉनिक सॉन्ग नहीं देख पाये.’
स्मृति ईरानी ने मुंबई के बीएमसी द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को रीपोस्ट किया. स्मृति ईरानी अपने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अपने किरदार तुलसी से खासा लोकप्रिय हुई थीं. BMC ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एक दृश्य को साझा किया जिसमें तुलसी उर्फ स्मृति ईरानी को उनके घर के मुख्य दरवाजे को बंद करते हुए देखा गया.
Also Read: स्मृति ईरानी ने खुद का ही उड़ाया मजाक, बोलीं- ”क्या से क्या हो गया देखते देखते”स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. गौरतलब है कि, स्मृति ईरानी ने मॉडलिंग के बाद टीवी की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें एकता कपूर के सीरीयल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. इस सीरीयल में उन्होंने तुलसी वीरानी का रोल निभाया था. ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए उन्हें 5 इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स, 4 इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स मिले थे.