Sofia Hayat Health Update: सोफिया हयात अब भी अस्पताल में भर्ती, अपने डेथ एक्सपीरियंस को लेकर कही ये बात

Sofia Hayat Health Update: बिग बॉस सीजन 7 फेम सोफिया हयात की एक बार फिर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एक्ट्रेस ने अब अपना हेल्थ अपडेट दिया है. जिसमें उन्होंने अपने नियर डेथ एक्सपीरियंस का खुलासा किया. बता दें कि सोफिया बीते कुछ दिनों से खराब स्वास्थ्य से परेशान चल रही थी.

By Ashish Lata | September 21, 2022 9:55 AM

Sofia Hayat Health Update: बिग बॉस फेम सोफिया हयात (Sofia Hayat) अब भी अस्पताल में भर्ती है. अब एक्ट्रेस ने अपना डेथ एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक्ट्रेस को अपने शरीर में नमक की मात्रा कम होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी के अनुसार वह अचानक गिर गई, यही नहीं उनके कई अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था.

सोफिया हयात ने दिया हेल्थ अपडेट

पूर्व अभिनेत्री सोफिया हयात ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, ”मुझे एक आपात स्थिति में चेल्सी और वेस्टमिंस्टर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मैं अचानक कोलेप्स हो गई. मैं अभी भी अपने नार्मल नहीं हुई हुं. डॉक्टर्स मेरा देखरेख कर रहे हैं. अगले हफ्ते मैं एक संभावित हर्निया के लिए एक विशेषज्ञ को दिखा रही हूं…यह संभव हो सकता है, क्योंकि मैंने चिन स्टैंड योग किया था और मैंने ऊपरी छाती क्षेत्र में कुछ पॉप किया था. यह बहुत अधिक व्यायाम के कारण हो सकता है.”


सोफिया ने शेयर किया डेथ एक्सपीरियंस

उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैं फिलहाल कुछ नहीं कर रही हूं. मैं बहुत सावधानी बरत रही हूं कि मैं खुद से अधिक परिश्रम न करूं. मुझे लगता है कि आपके 20 से 40 के दशक तक बहुत अधिक व्यायाम आपके लिए बुरा है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि सोशल मीडिया हमें क्या बताता है. हमें खुद के साथ कोमल होने की जरूरत है. जब मैं गिर गई और मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो मुझे लगा जैसे मेरे अंग खराब हो रहे हैं. एक अद्भुत नर्स सहायक थी, जिसने मेरी आंखें खोलने में मेरी मदद की.”

Also Read: KBC 14: स्पोर्ट्स के इस सवाल पर अटकीं कविता चावला, क्या आपको आता है 7.5 करोड़ के इस प्रश्न का जवाब
सोफिया ने इन लोगों से मांगी माफी

सोफिया ने अपने जीवन में मौजूद लोगों से मांफी भी मांगी. उन्होंने शेयर किया, “मुझे एहसास हुआ कि मुझे कुछ लोगों को माफ करने की जरूरत है. मुझे अरमान कोहली को माफ करने की जरूरत है. मैंने उसे पहले ही माफ कर दिया है और इसे जारी रखना चाहती हूं. मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं है. मैं अपने पूर्व पति और मुझे चोट पहुंचाने वाले सभी लोगों को भी माफ कर देती हूं. मैं उन्हें अपने जीवन में नहीं चाहती. इस निकट-मृत्यु अनुभव से गुजरने के बाद मांफी बहुत महत्वपूर्ण है.” रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 7 में सोफिया और अरमान ने अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें मारा, जिसके बाद सोफिया और अरमान दुश्मन बन गए थे. फिलहाल सोफिया ठीक हो रही है.

Next Article

Exit mobile version