Son Pari: काल्पनिक दुनिया की सैर पर ले जाता था शो ‘सोन परी’, फ्रूटी की कहानी लगती थी मैजिकल, जानें कहां देख सकते हैं
सीरियल सोन परी एक परी और छोटी बच्ची फ्रूटी की कहानी दिखाती है. सीरियल 90 के दशक में बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय था. शो में मृणाल कुलकर्णी सोन परी के रोल में दिखी थी.
Son Pari: क्या आपको याद है सीरियल सोन परी? ये शो 90s के दशक का एक पॉपुलर शो था, जिसका एक भी एपिसोड बच्चे कभी मिस नहीं करते थे. इसमें तन्वी हेगड़े, मृणाल कुलकर्णी, कैवल्य छेड़ा, अशोक लोखंडे और अकुल त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने काम किया था. सीरियल फ्रूटी नाम की एक छोटी सी बच्ची को लेकर थी, जिसे सोन नाम की एक परी दिखती थी. सोन परी उस बच्ची की मदद के लिए हमेशा उसके साथ होती थी.
एक काल्पनिक दुनिया की सैर कराता है सीरियल सोन परी
सोन परी का टाइटल सॉन्ग ‘देखो आई आई आई.. सोना सोन परी आई…’ आज भी दर्शकों को याद है. यह शो हर 90 के दशक के बच्चे को फ्रूटी और परी सोन परी और अल्टू की काल्पनिक दुनिया की यात्रा पर ले जाता है. फ्रूटी के पास एक मैजिकल बॉल रहता है, जिससे वो सोन परी को अपने पास बुलाती है. सोन परी उसे बदमाशों से बचाती है. साथ ही रूबी आंटी से भी जो उसके पिता से सिर्फ पैसों के लिए शादी करना चाहती थी.
इन दिनों क्या कर रह रही फ्रूटी
सोन परी 4 साल तक टीवी पर चला और इसके टोटल 268 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. ये नवंबर 2000 और 1 अक्टूबर 2004 तक स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित हुआ था. इसे दोबारा से स्टार उत्सव, स्टार वन और डिज्नी चैनल इंडिया पर टेलीकास्ट हुआ था. आप इसे यूट्यूब पर फिर से देखकर पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं. वहीं, फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब 32 साल की हो गई है और कुछ फिल्मों में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती है और उन्होंने शिवा, गज गामिनी, विरुद्ध, चैम्पियन, अलिप्त जैसी मूवीज में काम कर चुकी है. तन्वी इन दिनों मराठी फिल्मों में काफी एक्टिव है.
Entertainment Trending Videos