12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थडे पर बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुई थी आमिर खान की बेटी Ira Khan,सोना महापात्रा ने लगाई ट्रोलर्स को फटकार

आयरा खान को बिकिनी पहनकर आमिर खान के सामने केक कट करने की वजह से काफी ट्रोल किया गया. अब आयरा के सपोर्ट में सिंगर सोना महापात्रा आई है और उन्होंने ट्रोलर्स को फटकार लगाई है.

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने बिकिनी पहनकर केक कट किया था. आयरा के बर्थडे पार्टी में उनकी मां रीना दत्ता, आमिर, किरण राव, आजाद और बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे नजर आए थे. हालांकि स्टारकिड को बिकिनी पहनकर पिता के सामने केक कट करने की वजह से काफी ट्रोल किया गया. अब आयरा के सपोर्ट में सिंगर सोना महापात्रा आई है.

सोना महापात्रा आई आयरा खान के सपोर्ट में

सोना महापात्रा ने आयरा खान को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को फटकार लगाई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, जो लोग आयरा खान द्वारा बर्थडे पर पहने गए कपड़ों पर कमेंट कर रहे या इसे आमिर खान ने पास्ट में जो कहा या नही कहा, उसे जोड़ कर देख रहे है तो कृप्या ध्यान दीजिए. वो 25 साल की है और आज सोच रखने वाली अडल्ट महिला है. ये उसकी पसंद है इसके लिए उसे अपने पिता या आपकी परमिशन की जरूरत नहीं.

आयरा खान ने बिकिनी पहनकर काटा था केक

आयरा खान ने संडे को अपना 25वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया. इस दौरान उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें आमिर, आजाद, रीना दत्ता दिखी थी. स्टारिकड बिकिनी पहने केक काट रही थी और आमिर शर्टलेस नजर आए थे. आयरा के इस पूल बर्थडे पार्टी में उनके बॉयफ्रेंड भी नजर आए थे. स्टारकिड को ऐसे देखकर यूजर्स उनपर बहुत भद्दे कमेंट कर रहे थे.

Also Read: आमिर खान ने बेटी Ira Khan का ऐसे मनाया बर्थडे, बिकिनी पहनकर केक काटती दिखी स्टारकिड, तसवीर वायरल
सोना महामात्रा का ये वीडियो

वहीं, सोना महामात्रा ने आयरा खान को जन्मदिन विश करते हुए उनके साथ वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में दोनों डांस करते दिखे थे. इस पूल पार्टी में उन्हें भी इनवाइट किया गया था. वीडियो काफी वायरल हुआ था.

आयरा खान की तसवीरें

आयरा खान ने अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन की लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते दिख रही है. तसवीरों में वो किरण राव के साथ भी नजर आई. एक तसवीर में वो अपने बॉयफ्रेंड नुपुर को पूल में हग करती दिखी. तसवीरें देखकर लग रहा है कि सटारकिड ने अपने बर्थडे पर काफी एजॉय किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें