29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाक्षी सिन्हा की इंस्टाग्राम स्टोरी: पति जहीर इकबाल को बताया ‘ग्रीनेस्ट फ्लैग एवर’

सोनाक्षी सिन्हा ने एक क्यूट वीडियो शेयर कर अपने पति जहीर इकबाल को 'ग्रीनेस्ट फ्लैग एवर' बताया, जहां जहीर ने सोनाक्षी की हील्स पकड़ीं और सबका दिल जीत लिया.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी इस महीने चर्चा का विषय बनी रही. इस सेलिब्रिटी कपल ने अपने स्टार-स्टडेड वेडिंग रिसेप्शन में हाथों में हाथ डाले एंट्री करके फैंस का दिल जीत लिया. हाल ही में, सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों जहीर उनके लिए सबसे बड़े ‘ग्रीन फ्लैग’ हैं.

सोनाक्षी ने जहीर को बताया ‘ग्रीनेस्ट फ्लैग एवर’

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ सिविल मैरिज की. अपने करीबियों की मौजूदगी में कानूनी कागजात पर साइन करने के बाद, इस कपल ने मुंबई में अपने स्टार-स्टडेड रिसेप्शन में खूब डांस किया. अपनी हनीमून फेज को एन्जॉय करते हुए, सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया. 

Sonakshi
Sonakshi

इंस्टाग्राम पर शेयर करी इस वीडियो में सोनाक्षी एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नंगे पैर चलती दिख रही हैं. फिर वह अपने पति जहीर को दिखाती हैं, जो उनके हाई हील्स को पकड़े हुए उनके आगे चल रहे हैं. जहीर ने यह जेस्चर तब किया जब सोनाक्षी हील्स पहनकर थक गई थीं. 

Zaheer And Sonakshi Sinha Pda
Sonakshi sinha drops a video of hubby zaheer calls him the greenest flag ever

Also read:Anupama Upcoming Twist: वनराज ने टीटू को कहा क्रिमिनल दुल्हा.. हैरान रह गई डिंपी, क्या अनु-अनुज बचा पाएंगे शादी

Also read:Rhea Chakraborty Birthday: अनुष्का शर्मा की इस फिल्म के लिए दिया ऑडिशन, लेकिन करना पड़ा रिजेक्शन का सामना

वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, “जब आप सबसे बड़े ग्रीन फ्लैग से शादी करते हैं.” सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी शादी की पसंदीदा तस्वीर भी साझा की. इस तस्वीर में जहीर शाहरुख खान की सिग्नेचर पोज करते हुए और सोनाक्षी उनके कंधे पर झुकी हुई दिख रही हैं. 

जहीर ने भी सोनाक्षी का वीडियो रीशेयर किया और लिखा, “आई लव यू बेबी.” 

सोनाक्षी और जहीर ने फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में स्क्रीन शेयर की थी और गाना ‘ब्लॉकबस्टर’ में भी साथ काम किया था.

Also read:प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, पार्ट 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें