19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की विंटेज साड़ी में नजर आईं सोनाक्षी, इस कीमती चीज ने खींचा दुल्हन की ओर सबका ध्यान

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी में मां की विंटेज साड़ी पहनी, जिस ने उनके लुक को बनाया और भी खास. ऐक्ट्रेस ने खिचा सबका ध्यान.उनकी साड़ी और ज्वेलरी ने लोगों को बहुत प्रभावित किया उनकी इस खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया.

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के दिन अपनी मां पूनम सिन्हा की साड़ी पहनकर अपने दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया. जहां सब उनकी इस चीज की तारीफ कर रहे है, वहीं अब जहीर इकबाल से शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा एक और चीज की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कपल ने बेहद सिम्पल तरीके से रजिस्टर्ड मैरिज की है. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपने फैंस के लिए अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वहीं शादी में सोनाक्षी-जहीर को मैचिंग ऑफ-व्हाइट आउटफिट में देखा गया. दोनों इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं सोनाक्षी की ये तस्वीरें उनकी साड़ी और ज्वेलरी की वजह से खूब चर्चा बटोर रही हैं.

Sonakshi In Mother Poonam Sinha'S Saari
Actress sonakshi sinha chose mother poonam sinha’s saari for her big day

शादी में सोनाक्षी सिन्हा ने पहनी मां की साड़ी

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में रजिस्टर्ड मैरेज की है. वहीं जब से एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, तब से सब यह जानना चाहते हैं कि सोनाक्षी ने अपनी शादी के द‍िन क‍िस ड‍िजाइनर की साड़ी पहनी है? लेकिन सोनाक्षी ने अपनी शादी पर एक बेहद खास साड़ी पहनी. इस मौके पर सोनाक्षी सिन्‍हा अपनी मां पूनम सिन्हा की सुंदर साड़ी में नजर आईं. एक्ट्रेस की साड़ी के अलावा उनकी एक और कीमती चीज ने लोगों का ध्यान खींचा. इस से पहले एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपनी शादी के वक्त अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी थी.

Also read:-Sonakshi Sinha ने जहीर इकबाल संग फाइनली रजिस्टर की अपनी शादी, पिता का हाथ थामे आई नजर

Also read:- Sonakshi-Zaheer के रिसेप्शन में दिखा सलमान का स्वैग, ढोल की थाप पर न्यूली वेड कपल के साथ काजोल ने किया डांस, VIDEO

सोनाक्षी सिन्हा की इस कीमती चीज ने खींचा सबका ध्यान. 

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के दिन सिर्फ मां पूनम सिन्हा की विंटेज साड़ी ही नहीं बल्कि ज्वेलरी भी मां पूनम का हार पहना था. गले में चॉकर हार, कानों में स्‍टड पहने थे. वहीं हाथों में गोल्‍डन कलर के कंगन पहने नजर आईं. दबंग गर्ल सोनाक्षी ने इस खास मौके पर अपना लुक म‍िन‍िमल मेकअप से पूरा किया. एक्ट्रेस के सिंपल लुक को सभी पसंद कर रहे हैं.

सोनाक्षी और जहीर के रिश्ते की शुरुआत आज से 7 साल पहले यानी की 23.06.2017 में हुई थी. दोनों की शादी पर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ उनके भाई कुश सिन्हा मौजूद रहे. वहीं जहीर का पूरा परिवार भी शादी का हिस्सा बना.

Also read:-Sonakshi Sinha ने अपने रिसेप्शन में की रॉयल एंट्री, लाल साड़ी में दिखी बला की खूबसूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें