13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: इन फोटोज को देखने के बाद कन्फर्म है सोनाक्षी और जहीर की शादी? आप भी देखें….

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी से पहले एक बैचलरेट पार्टी रखी. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आप भी देखें.

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने की खबर आ रही है. हालांकि सोनाक्षी और ज़हीर ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुल के बात नहीं की है. हाल में वायरल हुए उनकी शादी के invitation ने इंटरनेट पे खूब चर्चा बटोरी थी. इंटरनेट पर वायरल हुए एक ऑडियो मैसेज में उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वे पिछले सात सालों से डेटिंग कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की डेटिंग की अफवाहें काफी समय से चल रही थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में आधिकारिक रूप से पोस्ट नहीं किया है. अब ऐसा लगता है कि शादी से पहले, सोनाक्षी और जहीर ने अपनी बैचलर पार्टी मनाई.

Sonakshi With Her Girl Gang
Recently sonakshi sinha shared some stories on her instagram claiming the date to be remembered forever

इसी बीच, Zaheer को अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है, जहां बहुत सारे गेम्स भी शामिल थे. ऐसा लगता है कि यह उनकी बैचलर पार्टी है क्योंकि उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में Huma के भाई, अभिनेता Saqib Saleem को भी Zaheer के साथ देखा जा सकता है.

Also read:- Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Love Story: पहली बार सोनाक्षी से कुछ यूं मिले थे जहीर, इस तरह शुरू हुई थी लवस्टोरी

Also read:- शादी से पहले जहीर इकबाल की फैमिली संग वक्त बिताते दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, फैंस बोले- सास-ससुर का पूरा ख्याल रखा जा रहा

Sonakshi और Zaheer ने साथ में ‘Double XL’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था, जिसे Saqib और Huma ने प्रोड्यूस किया था.

वहीं अगर बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो वह आख़िरी बार संजय लीला भंसाली की OTT डेब्यू सीरीज “हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार” में नजर आई थीं. जहां उनकी ग्रे करैक्टर रेहना आपा और फरीदन दोनों ही किरदारों को बेहद पसंद किया गया था. नेटफ़्लिक्स ने हीरामंडी का सीजन 2 अभी कुछ दिन पहले ही अनाउंस किया है. जहां इस बार कहानी लाहौर से आगे निकल कर बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मायी जाएगी.

Zaheer'S Instagram Story Hits Towards Big
Recently zaheer shared a story on his instagram leading to rumors of his bachelor party with mates like saqib saleem

वही वर्क फ्रंट की बात करें तो ज़हीर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2019 में आयी फ़िल्म नोटबुक से किया था, जहां उनके अभिनय को सभी ने पसंद किया था. हाल ही में शादी की खबरों की वजह से double XL कपल ने खूब चर्चा बटोरी है.

also read:- chandu champion movie review: kartik aaryan के शानदार अभिनय से सजी चंदू चैंपियन है संघर्ष और सीख की दास्तान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें