कौन है Sonali Kulkarni, जिन्होंने महिलाओं पर की विवादित टिप्पणी, अब हो रही हैं बुरी तरह ट्रोल, VIDEO

सोनाली कुलकर्णी ने कहा, कि आजकल की भारतीय महिला आलसी हो गई हैं, वे ऐसा पति या बॉयफ्रेंड चाहती हैं, जो अच्छा कमाता हो. इस बयान ने अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सेलेब्स सोनाली को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

By Ashish Lata | March 18, 2023 8:31 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी इन-दिनों अपने एक बयान को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. एक इवेंट पर उन्होंने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक, सभी ने खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दिया. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाली कुलकर्णी ने मॉडर्न औरतों के बारे में बात की और उन्हें आलसी कहते हुए कहा कि आजकल की महिलाएं ऐसा पति या बॉयफ्रेंड चाहती हैं, जो अच्छा कमाता हो, लेकिन खुद के लिए कभी स्टैंड नहीं लेगी.

जानिये सोनाली कुलकर्णी ने क्या कहा था

हाल ही में एक प्रेस मीट में, सोनाली कुलकर्णी ने कहा, “भारत में, हम कई बार भूल जाते हैं कि बहुत सारी महिलाएं आलसी होती हैं. वे एक ऐसा बॉयफ्रेंड/पति चाहती हैं, जो अच्छी कमाई करता हो, जिसके पास एक घर हो और काम में उसे रेगुलर इंक्रीमेंट की गारंटी देता हो, लेकिन, इसके बीच महिलाएं अपने लिए स्टैंड बनाना भूल जाती हैं. महिलाओं को नहीं पता कि वे क्या करेंगी. मैं सभी से महिलाओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का आग्रह करती हूं, ताकि वे अपने पार्टनर के साथ घर के खर्च को साझा करने में सक्षम हो सकें.”


उर्फी जावेद ने कही ये बात

हालांकि सोनाली की ये बात उर्फी जावेद को बिल्कुल पसंद नहीं आई, उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर क्लिप को दोबारा पोस्ट किया और सोनाली की टिप्पणी को “असंवेदनशील” और “हकदार” बताते हुए उनकी आलोचना की. उन्होने कहा, “कितना असंवेदनशील, आपने जो भी कहा! आप मॉडर्न समय की महिलाओं को आलसी कह रहे हैं, जब वे अपने काम के साथ-साथ घर के कामों को भी संभाल रही हैं? ऐसा पति चाहने में क्या हर्ज है, जिसकी कमाई अच्छी हो? पुरुष सदियों से महिलाओं को केवल बच्चे के रूप में देखते हैं.” वेंडिंग मशीन और हां शादी का मुख्य कारण – दहेज. महिलाएं पूछने या मांगने से नहीं डरतीं… हां आप सही हैं महिलाओं को काम करना चाहिए, लेकिन यह एक विशेषाधिकार है, जो सभी को नहीं मिलता है.

Also Read: Urfi Javed Struggle: घर न होने पर पार्क में सोया करती थी उर्फी जावेद, रेस्टोरेंट में वेटर ने की थी बेइज्जती
सोना महापात्रा ने इसे दुखद बताया

सिंगर सोना महापात्रा ने भी सोनाली की क्लिप को लेकर किए गए एक ट्वीट पर कमेंट किया और उन्हें सजेशन दिया. उन्होंने लिखा, ”सच और वास्तव में दुखद… एक मैट्रमोनी कॉलम को चेक करिये, जहां अच्छी दिखने वाली, पढ़ी-लिखी, कमाऊ और ‘घरेलू’ लड़कियां ढूंढी जा रही हैं. जो सिर्फ और सिर्फ अपने ससुरालवालों का ख्याल रखे. घर से जुड़े सारे काम करे. अपनी महीने की सैलरी ससुराल में ही दें. सोनाली सोच ‘आलसी’ है और उन्हें कहना चाहिए कि मेरे सर्किल में ऐसी महिलाएं हैं.” बता दें कि सोनाली को आखिरी बार 2021 में SonyLiv पर व्हिसलब्लोअर सीरीज में देखा गया था.

Exit mobile version