22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाली फोगाट की रेस्टोरेंट में ही बिगड़ने लगी थी तबीयत, मां से फोन पर आखिरी बातचीत में कही थी ये बात

सोनाली फोगाट ने सोमवार को अपी मां से बात की थी और कहा था कि खाना खाने के बाद कुछ गड़बड़ सी लग रही है. ऐसा लग रहा है मेरे ऊपर कोई साजिश हो रही है. मां ने उन्हें डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी. लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया.

हरियाणा के हिसार जिले से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सोनाली (42) अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर थीं. ‘टिकटॉक’ ऐप पर अपने वीडियो से मशहूर हुई फोगाट रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आईं थीं. बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार की रात उन्हें उत्तरी गोवा जिले के अंजुना स्थित सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया था.

सोमवार को मां से फोन पर की थी बात

गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अंजुना के ‘कर्लीज़’ रेस्टोरेंट में सोनाली ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है. सिंह ने कहा, ‘‘उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं.” उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली ने सोमवार को अपनी मां से बात की थी और कहा था कि खाना खाने के बाद कुछ गड़बड़ सी लग रही है. ऐसा लग रहा है मेरे ऊपर कोई साजिश हो रही है. मां ने उन्हें डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी थी. लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया.

जीएमसीएच के फॉरेंसिक विशेषज्ञ करेंगे पोस्टमार्टम

पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन अन्य चिकित्सकीय जांच जारी है.” शव को पोस्टमार्टम के लिए बंबोलिम के सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया है. सिंह ने बताया कि जीएमसीएच के फॉरेंसिक विशेषज्ञ पोस्टमार्टम करेंगे.

हाल में भाजपा में शामिल हुईं थी सोनाली

भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख ओ.पी. धनखड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सोनाली का निधन हो गया है. मुझे बताया गया है कि वह गोवा में थीं.” भाजपा के हिसार जिले के अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने कहा, ‘‘सोनाली जी गोवा में थीं. मैंने उनके सहायक से बात की है और उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है.” ‘टिकटॉक’ ऐप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर फोगाट ने 2019 में कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं. बिश्नोई तब कांग्रेस में थे. हाल में वह भाजपा में शामिल हो गईं.

Also Read: Raju Srivastav Health Update: अभी भी बेहोश हैं राजू श्रीवास्तव,बेटी ने बताया अब कैसी है कॉमेडियन की तबीयत
सोनाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. बिश्नोई ने कुछ दिन पहले ही फोगाट से हिसार में मुलाकात की थी. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं और उन्होंने बिश्नोई के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की थीं. सोमवार शाम को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर कुछ वीडियो और तस्वीरें अपलोड की गई थीं. एक वीडियो में वह गुलाबी पगड़ी पहने हुए दिखाई दीं. इस वीडियो के साथ कोई हैशटैग नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें