सोनाली फोगाट के फार्महाउस से महंगे फर्नीचर और कार गायब, नोएडा वाले फ्लैट की भी जांच कर रही गोवा पुलिस

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली फोगाट के हरियाणा स्थित फॉर्महाउस से महंगे फर्नीचर और महंगी कारें गायब हैं. गोवा पुलिस ने कहा कि हत्या के आरोपी और फोगाट के सहयोगी सुधीर सांगवान की उनकी प्रॉपर्टी पर नजर थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 5:56 PM

टिकटॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की रहस्यमय मौत मामले में गोवा पुलिस लगातार जांच कर रही है. वो पिछले महीने वो अपने निजी सहायक सुधीर सांगवान और सहयोगी सुखविंदर सिंह के साथ गोवा में थी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सुधीर जबरदस्ती उन्हें कोई नशीला पेय पदार्थ पिलाने की कोशिश करता दिखा था. दोनों को सोनाली की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं गोवा पुलिस लगातार सोनाली फोगाट से जुड़े लोगों और फ्लैट खंगाल रही है.

महंगे फर्नीचर और कारें गायब

इंडिया टुडे की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली फोगाट के हरियाणा स्थित फॉर्महाउस से महंगे फर्नीचर और महंगी कारें गायब हैं. गोवा पुलिस ने कहा कि हत्या के आरोपी और फोगाट के सहयोगी सुधीर सांगवान की उनकी प्रॉपर्टी पर नजर थी. गोवा पुलिस ने एक बयान में कहा कि सांगवान न केवल अपनी संपत्ति हासिल करने के लिए उत्सुक था बल्कि 20 साल की लीज पर उसके फार्महाउस को भी हथियाना चाहता था.

फार्महाउस की कीमत करीब 110 करोड़ रुपए

चल संपत्तियों के गायब होने की शिकायत में कहा गया है कि सोनाली फोगाट के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो सहित तीन वाहन हैं, जो वर्तमान में गायब हैं. वहीं उनके फार्महाउस की कीमत करीब 110 करोड़ रुपए है, जिसमें प्लॉट की कीमत भी शामिल है.

फ्लैट में रह रहे दो लोगों से पूछताछ

वहीं गोवा पुलिस सोमवार रात को नोएडा पहुंची और उसने एक सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की. गौतमबुद्ध नगर के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि गोवा पुलिस को जानकारी मिली कि फोगाट का नोएडा में एक फ्लैट है जिसके बाद गोवा पुलिस की एक टीम आई और उन्होंने सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहे दो लोगों से पूछताछ की. फ्लैट में रह रहे लोगों ने बताया कि वे फोगाट को 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देते थे.

Also Read: Sushmita Sen Lalit Modi BreakUp: ललित मोदी और सुष्मिता सेन का हुआ ब्रेकअप? इस तस्वीर से है कनेक्शन
गोवा पुलिस ने फ्लैट के आसपास रहनेवाले 9 लोगों से की पूछताछ

गोवा पुलिस ने फोगाट के फ्लैट के आसपास रहने वाले करीब नौ और लोगों से भी पूछताछ की. उन्होंने बताया कि गोवा पुलिस जानकारी इकट्ठी करके वापस लौट गई है. गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की अगस्त के अंत में गोवा के एक रेस्तरां में मौत हो गई थी. हालांकि भाजपा नेता की मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है. इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, गोवा के रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version