Loading election data...

Sonali Phogat Death Case: गोवा कोर्ट ने बढ़ाई आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की रिमांड

Sonali Phogat Death Case: आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की हिरासत मंगलवार को समाप्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. बता दें कि सोनाली फोगाट (43) को 23 अगस्त को उत्तर गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 5:56 PM

टिकटॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की कथित हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार दो आरोपियों की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ा दी गई है. मापुसा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने फोगाट के सहयोगी रहे सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की पुलिस हिरासत दो दिन बढ़ा दी. दोनों को अगस्त के अंतिम सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था और 10 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की हिरासत बढ़ाई गई

सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की हिरासत मंगलवार को समाप्त हो गई थी, जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. बता दें कि सोनाली फोगाट (43) को 23 अगस्त को उत्तर गोवा के एक अस्पताल में मृत लाया गया था. वह एक दिन पहले ही यहां पहुंची थीं. गोवा पुलिस ने पहले सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था जो सोनाली फोगाट के साथ ही गोवा दौरे पर आये थे.

सोनाली फोगाट को दिया गया था मेथामफेटामाइन ड्रग्स

इसके बाद उत्तर गोवा स्थित कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स को गिरफ्तार किया गया जहां भाजपा नेता और उनके सहयोगियों ने 22 और 23 अगस्त की दरमियानी रात को पार्टी की थी. मामले में कथित रूप से मादक पदार्थों की आपूर्ति के लिए दत्ताप्रसाद गांवकर और रमाकांत मांडरेकर को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने पहले बताया था कि सोनाली फोगाट को मेथामफेटामाइन नामक ड्रग्स दिया गया था और रेस्तरां के वॉशरूम से कुछ बचा हुआ नशीला पदार्थ मिला था.

Also Read: The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो से वापसी कर रहे हैं सिद्धार्थ सागर, कॉमेडियन ने कही ये बात
नोएडा में गोवा पुलिस ने की थी पूछताछ

बता दें कि, सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस सोमवार रात को नोएडा पहुंची थी और उसने एक सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की. गौतमबुद्ध नगर के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि गोवा पुलिस को जानकारी मिली कि फोगाट का नोएडा में एक फ्लैट है जिसके बाद गोवा पुलिस की एक टीम आई और उन्होंने सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहे दो लोगों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि फ्लैट में रह रहे लोगों ने बताया कि वे फोगाट को 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देते थे.

Next Article

Exit mobile version