सोनाली फोगाट केस में सनसनीखेज खुलासा, सुधीर सांगवान के पास था लॉकर का पासवर्ड, जानबूझकर किया गुमराह
बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट मामले में हर दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. बीत दिनों जहां गोवा पुलिस ने सोनाली के लॉकर को सील किया था. अब पता चला है कि सुधीर सांगवान को सोनाली के लॉकर का पासवर्ड पता था.
बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की जांच कर रही गोवा पुलिस की टीम ने बीते शुक्रवार को लगातार तीसरी बार हिसार में उनके घर की तलाशी ली और गलत पासवर्ड की वजह से अलमारी का लॉकर नहीं खोलने पर उसे सील कर दिया था. गोवा के पुलिस निरीक्षक थेरॉन डी’कोस्टा ने कहा कि फोगट के परिवार से लॉकर के पासवर्ड के बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, जिसके बाद उसके पीए और मामले के आरोपी सुधीर सांगवान से इसके बारे में पूछा गया. हालांकि उन्होंने दो बार अलग-अलग पासवर्ड बताए, लेकिन दोनों पासवर्ड गलत थे. इसलिए, लॉकर को सील कर दिया गया था. अब पता चला है कि सुधीर को सोनाली के लॉकर का पासवर्ड पता था.
डायरियों में भाजपा नेताओं के फोन नंबर
सोनाली फोगाट मामले में गोवा पुलिस के हाथ तीन डायरी मिली है. परिवार के सदस्यों के मुताबिक, इन डायरियों में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नंबर और कुछ खर्चों का विवरण किया गया है. पुलिस उन डायरियों को अपने साथ ले गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने हिसार के संत नगर में फोगाट के घर से कुछ दस्तावेज एकत्र किए हैं और यदि आवश्यक हो, तो वे उनके खातों और संपत्ति के बारे में अधिक जानकारी के लिए फिर से बैंकों और तहसील का दौरा करेंगे.
फोगाट के भाई ने कही ये बात
फोगाट के भाई वतन ढाका ने कहा कि गोवा पुलिस ने उनके कमरे की तलाशी ली, लेकिन उन्होंने सांगवान का कमरा नहीं खोला. फोगाट के भाई ने कहा, कि ”गोवा पुलिस जांच के नाम पर समय बर्बाद कर रही है. सुधीर सब कुछ बता देगा. पुलिस को उससे उसके कमरे की चाबी मांगनी चाहिए और उसकी तलाशी लेनी चाहिए. हम गोवा पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं.
Also Read: Sonali Phogat मामले में नया अपडेट, सुधीर सांगवान एक्ट्रेस के फार्महाउस के लिए देना चाहता था बहुत कम फीस
सोनाली फोगाट की मौत
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रह चुकी सोनाली फोगाट की 22-23 अगस्त की रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. गोवा पुलिस ने इस सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.