17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonali Phogat Murder: फोगाट की बेटी ने पुलिस जांच पर उठाया सवाल, केस सीबीआई को सौंपने की मांग की

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा, मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं. क्योंकि मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हूं. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आरोपियों को गोवा में रखा गया है, उन्होंने अभी तक हत्या के पीछे का मकसद का खुलासा नहीं किया है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और मशहूर टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड की मौजूदा जांच से उनकी बेटी संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा, गोवा पुलिस की जांच से परिवार को संतुष्टी नहीं हो रही है, इसलिए उनकी मां की हत्या की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से करायी जाए.

फोगाट की बेटी ने पुलिस जांच पर उठाया सवाल

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा, मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं. क्योंकि मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं हूं. इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आरोपियों को गोवा में रखा गया है, उन्होंने अभी तक हत्या के पीछे का मकसद का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा, पुलिस क्या कर रही है? हम सीबीआई जांच होने तक पीछे नहीं हटेंगे.

Also Read: Sonali Phogat Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन थी सोनाली फोगाट, बिग बॉस के लिए थे इतने रुपए

योजनाबद्ध तरीके से की गयी मां की हत्या : सोनाली फोगाट की बेटी

सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने कहा, उनकी मां की हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गयी. उन्होंने एएनआई के साथ बातचीत में बताया, मेरी मां ने मुझसे कहा था कि गोवा में एक सप्ताह तक शूटिंग होगी. लेकिन पता चला कि रिजॉर्ट केवल दो दिनों के लिए ही बुक किया गया था. इससे पता चलता है कि उनकी हत्या सुनियोजित तरीके से की गयी है.

गोवा सरकार ने फोगाट हत्या मामले की गोपनीय रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंपी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या की जांच से जुड़ी एक गोपनीय रिपोर्ट हरियाणा के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को सौंपी है. सावंत ने कहा कि मामले की जांच अब पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी. अभी तक मामले की जांच पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही थी.

जानें क्या है मामला

हरियाणा के हिसार जिले से ताल्लुक रखने वाली पूर्व टिकटॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की प्रतिभागी रह चुकी फोगाट (43) की 22-23 अगस्त की दरमियानी रात गोवा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वह मौत से दो दिन पहले अपने दो पुरुष साथियों के साथ गोवा पहुंची थीं. गोवा पुलिस ने फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में अब तक उनके दो सहयोगियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें