Sonali Phogat की मौत से उठा पर्दा, इस चीज को पीने से गयी जान, रेस्तरां मालिक और ड्रग सप्लायर भी गिरफ्तार
सोनाली फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के वॉशरूम से जब्त किया गया है. इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की हत्या मामले में बड़ा अपडेट आया है. पुलिस ने जांच में पाया कि फोगाट को मौत से पहले गोवा के रेस्तरां में आरोपियों ने मेथामफेटामाइन नामक ड्रग दिया था. गोवा पुलिस ने यह जानकारी दी.
फोगाट हत्या मामले में अब तक चार की गिरफ्तारी
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्तरां के प्रसाधन कक्ष (वॉशरूम) से जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है. सिंह और सांगवान पर हत्या के आरोप में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
#UPDATE | Sonali Phogat death case: Police have registered offences under NDPS act against owner of Curlies restaurant Edwin Nunes & Dattaprasad Gaonkar who was involved in supplying of drugs: Goa Police https://t.co/eroYXtiSv1
— ANI (@ANI) August 27, 2022
पुलिस उपाधीक्षक ने और क्या जानकारी दी
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा, फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया, उसे मेथामफेटामाइन के रूप में पहचाना गया है. गांवकर ने कथित तौर पर सिंह और सांगवान को मादक पदार्थ की आपूर्ति की थी. गांवकर अंजुना के उस होटल का कर्मचारी है, जहां फोगाट ठहरी थीं. पूर्व टिकटॉक कलाकार और रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सत्र की प्रतिभागी रहीं फोगाट की गोवा आने के एक दिन बाद 23 अगस्त को मौत हो गई थी.
अदालत ने दो आरोपियों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. अंजुना पुलिस ने आरोपी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को मापुसा शहर की अदालत में पेश किया. सागवान और सिंह 22 अगस्त को लोकप्रिय टिकटॉक स्टार फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे. फोगाट हरियाणा की रहने वाली थीं. 42 वर्षीय फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत अवस्था में लाया गया था. पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि सागवान और सिंह ने कथित तौर पर पानी में नशीला पदार्थ मिलाया था और 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया था.