Sonali Phogat Death Case: सीबीआई और फोरेंसिक टीम ने ली होटल के कमरों की तलाशी, जहां ठहरी थीं सोनाली फोगाट

Sonali Phogat Death Case: सीबीआई की टीम डॉक्यूमेंट्स भी इकट्ठा करेगी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों से बातचीत करेगी जिन्होंने सोनाली फोगाट को अस्पताल लाए जाने के बाद उनकी जांच की थी.

By Budhmani Minj | September 17, 2022 2:32 PM

भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की रहस्यमय मौत की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम और फोरेंसिक टीम शनिवार को गोवा पहुंची. टीम ने होटल ग्रांड लियॉनी रिसोर्ट के उन कमरों की तलाशी ली जहां सोनाली अपने दो साथियों के साथ रुकी थी. सीबीआई को यह केस सौंपे जाने से पहले गोवा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. गोवा पुलिस ने अपनी जांच के तहत होटल ग्रैंड लियोनी के कमरों को सील कर दिया था.

अधिकारियों और डॉक्टरों से बातचीत करेगी CBI

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, CBI के अधिकारियों ने कहा कि, सीबीआई की टीम डॉक्यूमेंट्स भी इकट्ठा करेगी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों से बातचीत करेगी जिन्होंने सोनाली फोगाट को अस्पताल लाए जाने के बाद उनकी जांच की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी हरियाणा में सोनाली फोगाट के भाइयों का बयान पहले ही ले चुकी है.


CBI ने किया परिवार का बयान दर्ज

सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने कहा, “सीबीआई की टीम हमारे घर आयी भी और हमारे परिवार का बयान दर्ज किये गये. बाद में वे हमारे भाई के घर गए और उसका बयान दर्ज किया.” बता दें कि सोनाली फोगाट का परिवार ने पहले ही उनकी मौत के पीछे एक “साजिश” होने का दावा कर रहा है और उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी. सोनाली ने मौत के एक दिन पहले अपनी मां से बात की थी और उन्होंने बताया था कि उनके साथ कुछ ठीक नहीं हो रहा है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की सिफारिश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया.

Also Read: सुकेश चंद्रशेखर संग शादी करना चाहती थीं जैकलीन फर्नांडिस, मैनेजर को दिलाई थी 8 लाख की बाइक
पांच लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार

बता दें कि, गोवा पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह शामिल हैं. 43 वर्षीय टिक-टॉक स्टार और बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को उत्तरी गोवा के एक अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था. सोनाली उससे एक दिन पहले अपने दो सहयोगियों के साथ तटीय राज्य गोवा पहुंची थीं.

Next Article

Exit mobile version