Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट मामले में गोवा कार्यालय पहुंची CBI, जानें मामले में अबतक क्या हुआ

सीबीआई ने गोवा पुलिस से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस अपने हाथ में ले लिया है. सीबीआई ने इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. सूत्रों की माने तो सीबीआई जांच के लिए गोवा कार्यालय पहुंची.

By Ashish Lata | September 16, 2022 3:54 PM
undefined
Sonali phogat death case: सोनाली फोगाट मामले में गोवा कार्यालय पहुंची cbi, जानें मामले में अबतक क्या हुआ 7

भारतीय जनता पार्टी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की कथित हत्या मामले में आज दिल्ली से केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम गोवा सीबीआई के कार्यालय पहुंची.

Sonali phogat death case: सोनाली फोगाट मामले में गोवा कार्यालय पहुंची cbi, जानें मामले में अबतक क्या हुआ 8

सोनाली फोगाट मर्डर केस को बीते दिनों सीबीआई ने अपने हाथ में ले लिया है. सीबीआई ने इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है. यह जानकारी सीबीआई सूत्रों से मिली रही है

Sonali phogat death case: सोनाली फोगाट मामले में गोवा कार्यालय पहुंची cbi, जानें मामले में अबतक क्या हुआ 9

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिया था. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत के अनुरोध के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया. गृह मंत्रालय ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है. हरियाणा के हिसार से भाजपा नेता फोगाट की मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है

Sonali phogat death case: सोनाली फोगाट मामले में गोवा कार्यालय पहुंची cbi, जानें मामले में अबतक क्या हुआ 10

मालूम हो 43 वर्षीय टिक-टॉक स्टार और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं सोनाली फोगाट को 23 अगस्त को उत्तरी गोवा के एक अस्पताल में मृत हालत में लाया गया था. फोगाट उससे एक दिन पहले अपने दो सहयोगियों के साथ तटीय राज्य गोवा पहुंची थीं.

Sonali phogat death case: सोनाली फोगाट मामले में गोवा कार्यालय पहुंची cbi, जानें मामले में अबतक क्या हुआ 11

गोवा पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फोगाट के दो सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह शामिल हैं.

Sonali phogat death case: सोनाली फोगाट मामले में गोवा कार्यालय पहुंची cbi, जानें मामले में अबतक क्या हुआ 12

सोनाली फोगाट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी संजय फोगाट से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पति 2016 में हिसार में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. उनकी एक बेटी है. बता दें कि वो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version