टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में निधन हो गया था और उनकी मौत की खबर ने मनोरंजन और राजनीतिक इंडस्ट्री में कई लोगों को स्तब्ध कर दिया. सोनाली की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के कारण परिवार ने मामला दर्ज किया और गोवा पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पुलिस की टीम जांच के लिए गुरुग्राम स्थित सोनाली फोगाट के फ्लैट पर पहुंची है.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा पुलिस की टीम सोनाली फोगाट के फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यहां से पुलिस कोई जानकारी हासिल हो सकती है.
Haryana | Goa police team reaches Sonali Phogat's flat in Gurugram for investigation pic.twitter.com/saS40F6Ehe
— ANI (@ANI) September 4, 2022
वहीं सोनाली फोगाट जांच कर रहे डीजीपी जसपाल सिंह ने एएनआई से कहा, ‘रिंकू ढाका द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार प्रॉपर्टी और अन्य मुद्दों के अनुसार टीमें विभिन्न स्थानों पर पहुंची है. टीम उन सभी जगहों पर जा रही है, स्थानीय गवाहों से बात कर रही है और इस मामले को लेकर जानने की कोशिश कर रही है. हमें जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में मदद मिल सकती है.’
Goa| Teams went to various places, as per allegations levelled by Rinku incl property & other issues. Team is going to all those places, speaking with local witnesses & trying to get which may help us reach a conclusion: DGP Jaspal Singh on Sonali Phogat murder case investigation pic.twitter.com/olM8TRexyY
— ANI (@ANI) September 4, 2022
सोनाली फोगाट 22 अगस्त को अपने दो सहयोगियों के साथ गोवा आई थी. और अंजुना के एक होटल में ठहरे थे. उसी रात सोनाली अपने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ उत्तरी गोवा में कर्ली के रेस्तरां में पार्टी करने गई थी और पार्टी करने के बहाने सुधीर ने सोनाली के पीने के पानी मेथामफेटामाइन ड्रग्स (मेथ) मिलाकर इसे पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसने रेस्तरां में बेचैनी और बीमार महसूस करने की शिकायत की. इसके बाद सांगवान और सुखविंदर उस होटल में ले गए, जहां वे ठहरे हुए थे. मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे सोनाली को अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
Also Read: Sonali Phogat Death Case: CBI जांच के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा परिवार, तीन डायरियां बरामद
25 अगस्त गुरुवार को गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब तक 25 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें रेस्तरां के कर्मचारी भी शामिल है.