18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sonali Phogat death case: कौन है सुधीर सांगवान? जिसपर लगा है सोनाली को ड्रग्स देने का आरोप

सुधीर सांगवान खुद को लॉ ग्रेजुएट बताते हैं. वह सोनीपत के खेड़ा गांव के रहने वाले हैं. वह शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी एक टीचर हैं लेकिन वह अपने परिवार से दूर रहते हैं. वह 2018 में सोनाली के संपर्क में आया था.

सोनाली फोगाट मौत मामले में हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, सांगवान को एक सीसीटीवी फुटेज में 42 वर्षीय सोनाली को कुछ तरल पीने के लिए मजबूर करते हुए देखा गया था. फिर वे उसे एक वाशरूम में ले गए जहां उन्होंने उसे सिंथेटिक दवाएं दीं. जानें कौन हैं सुधीर सांगवान?

कौन हैं सुधीर सांगवान

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, सुधीर सांगवान खुद को लॉ ग्रेजुएट बताते हैं. वह सोनीपत के खेड़ा गांव के रहने वाले हैं. वह शादीशुदा हैं. उनकी पत्नी एक टीचर हैं लेकिन वह अपने परिवार से दूर रहते हैं. वह 2018 में सोनाली के संपर्क में आया था और 2019 में उनका पीए बन गया. अभिनय से लेकर राजनीति तक सोनाली फोगाट उससे सलाह मशविरा करने के बाद ही सारे फैसले लेती थीं. वह खुद को कांट्रैक्टर कहता था लेकिन पीए के तौर पर भी काम करता था.

रेस्टोरेंट से वीडियो हुए वायरल

बता दें कि उत्तरी गोवा के एक रेस्तरां के दो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में सामने आए हैं जो सोनाली फोगाट की मौत से पहले के बताए जा रहे हैं. अंजुना के कर्लीज रेस्तरां के सीसीटीवी फुटेज से लिए गये ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सोनाली को सुधीर के साथ डांस करते देखा जा सकता है. उन्हें सोनाली की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में सुधीर उन्हें जबरन पानी पिलाता हुआ दिख रहा है जिसे वह तुरंत थूक देती हैं. पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया था कि सांगवान ने पानी में कुछ ऐसा मिलाया था जिससे उनकी मौत हुई थी.

Also Read: Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को भेजा गया 10 दिन की हिरासत में
फुटेज में लड़खड़ाती दिखीं सोनाली फोगाट

दूसरे वीडियो में सोनाली को आरोपी द्वारा ले जाते देखा जा सकता है. फुटेज में वह लड़खड़ाती नजर आ रही हैं और रेस्तरां से बाहर निकलने के समय वह सीढियों पर गिरती संभालती दिख रही हैं. सुखविंदर सिंह और सुधरी सांगवान पर हत्या के आरोपों में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें