Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट ने इस शख्स को किया था आखिरी कॉल! जानें क्या हुई थी बात
सोनाली फोगाट की बहन रमन ने हिसार में संवाददाताओं को बताया कि फोगाट ने फोन कर बताया था कि वह खाना खाने के बाद स्वस्थ नहीं महसूस कर रही थी. उन्होंने बताया कि सोनाली ने उन्हें बताया था कि उनके साथ कुछ गलत होने या उनके खिलाफ साजिश होने का अहसास हो गया था.
Sonali Phogat Death: बिग बॉस फेम और हरियाणा की भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत से हर कोई काफी हैरान है. सोनाली की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई. उनकी मौत के बाद अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, सोनाली के परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है. उनकी बहन ने बताया कि खाना खाने के बाद वो अच्छा महसूस नहीं कर रही थी.
सोनाली फोगाट के खिलाफ साजिश!
सोनाली फोगाट अपने कुछ कर्मचारियों के साथ गोवा के दौरे पर थीं. गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अंजुना के ‘कर्लीज’ रेस्तरां में फोगाट ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सोमवार रात को उत्तरी गोवा के सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मामले में किसी तरह की साजिश का कोई संदेह नहीं है.
आज होगा सोनाली का पोस्टमार्टम
वहीं, सोनाली फोगाट के परिवार ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल उठाया है और हरियाणा की विपक्षी पार्टियों ने पूरे मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है. सिंह ने कहा, ‘‘उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं हैं.” उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा. पुलिस उपाधीक्षक (मापुसा) जीवबा दलवी ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, लेकिन अन्य चिकित्सकीय जांच जारी है.
सोनाली की बहन ने बताया ये
दलवी ने बताया कि फोगाट के शव को बांबोलिम स्थित सरकारी गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बुधवार को उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. उनकी बहन रमन ने हिसार में संवाददाताओं को बताया कि फोगाट ने फोन कर बताया था कि वह खाना खाने के बाद स्वस्थ नहीं महसूस कर रही हैं. उन्होंने बताया, ‘‘फोगाट ने बताया कि वह घबराहट महसूस कर रही है. उन्हें कुछ गलत होने या उनके खिलाफ साजिश होने का अहसास हो गया था. आज सुबह हमें खबर मिली कि अब वह नहीं है.” रमन ने बताया कि फोगाट को पहले कोई बीमारी नहीं थी.
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष उदयभान ने पूरे मामले की सीबीआई से उन ‘‘संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कराने की मांग की जिससे अचानक उनकी मौत हुई. आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने फोगाट की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग की. फोगाट के फतेहाबाद स्थित पैतृक गांव के लोगों ने भी पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. ग्रामीण भूप सिंह ने कहा, ‘‘हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है…उनकी मौत की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.’ (भाषा इनपुट के साथ)