Sonali Phogat Death: गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा, मौत से पहले सोनाली फोगाट को दिया गया था नशीला पदार्थ

पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में ‘‘कुछ रासायनिक पदार्थ'' मिलाते देखे जा सकते हैं, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में सोनाली फोगाट को पिलाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 4:48 PM

टिकटॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि सोनाली को मौत से पहले उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ दिया था. यह दोनों व्यक्ति सोनाली फोगाट की ‘हत्या’ में आरोपी हैं. गोवा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

पार्टी में सोनाली फोगाट को नशीला पदार्थ दिया गया

पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में ‘‘कुछ रासायनिक पदार्थ” मिलाते देखे जा सकते हैं, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में सोनाली फोगाट को पिलाया गया. हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे. बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान उत्तरी गोवा में अंजुना के रेस्तरां में फोगाट को नशीला पदार्थ पिलाने की बात स्वीकार की है.

संदिग्ध उसे बाथरूम ले गये

ओमवीर सिंह बिश्नोई ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसा देखा गया कि एक संदिग्ध ने उसे जबरदस्ती कुछ पदार्थ दिया. उन्हें कुछ ऐसी चीज खिलाई गई थी जिसके बाद वो अपना नियंत्रण खो बैठीं.’ इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सुबह 4:30 बजे जब वह नियंत्रण में नहीं थी, तो संदिग्ध उसे बाथरूम ले गये और दो घंटे तक उन्होंने क्या किया, इसका कोई स्पष्टीकरण नहीं है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफएसएल टीम उन्हें विभिन्न स्थानों पर ले जाएगी. दोनों जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. ऐसा लगता है कि इस दवा के प्रभाव में उनकी मृत्यु हो गई.”

Also Read: Sonali Phogat funeral: सोनाली फोगाट की अंतिम यात्रा, बेटी ने दिया मां की अर्थी को कंधा
सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को किया गया गिरफ्तार

बता दें कि, सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जो दो सहयोगी आरोपी हैं, वे सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी हैं. बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और 24 घंटे के भीतर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. बता दें कि, गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बृहस्पतिवार सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत” के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान” होने की बात कही गई है.

Next Article

Exit mobile version