Sonali Phogat Murder : फोगाट हत्याकांड की जांच के लिए हिसार जाएगी पुलिस, केस CBI को किया जाएगा ट्रांसफर?
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) हरियाणा सरकार को सौंपेगी. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस मामले की सही दिशा में जांच कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat Murder) मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मर्डर केस की जांच के लिए गोवा पुलिस हिसार जाएगी. गोवा पुलिस ने बताया, अधिकारियों का एक दल फोगट के परिवार द्वारा लगाए गए कुछ आरोपों और संदेह की पुष्टि के लिए मंगलवार को हरियाणा के हिसार जाएगा.
सोनाली फोगाट मर्डर केस सीबीआई को किया जाएगा ट्रांसफर, गोवा के सीएम ने दिया जवाब
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड में कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) हरियाणा सरकार को सौंपेगी. उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस मामले की सही दिशा में जांच कर रही है. उन्होंने कहा, मैं कहना चाहूंगा कि गोवा पुलिस ने अब तक अच्छी जांच की है. सावंत ने कहा कि उनकी सरकार जरूरत पड़ने पर फोगाट की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनसे बात की थी और मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया था.
Also Read: Sonali Phogat death case: कौन है सुधीर सांगवान? जिसपर लगा है सोनाली को ड्रग्स देने का आरोप
फोगाट हत्याकांड में अबतक पांच लोग गिरफ्तार
टिकटॉक ऐप से मशहूर हुईं फोगाट (42) की पिछले हफ्ते गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने अब तक फोगाट की हत्या मामले में उसके दो सहयोगियों – सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सुधीर और सुखविंदर फोगाट के साथ गोवा आये थे. इसके अलावा गिरफ्तार किये गए अन्य व्यक्तियों में गांवकर, न्यून्स और मांड्रेकर भी शामिल हैं. सागवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया और उन्हें शनिवार को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.