Sonali Phogat Death Case: हैदराबाद पुलिस ने गोवा पर लगाया सहयोग नहीं करने का आरोप, मंशा पर उठाया सवाल

हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने गोवा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, जब भी हमने गोवा पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, उन्होंने सहयोग नहीं किया और इसका परिणाम हमेशा नकारात्मक रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 10:29 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (sonali phogat) हत्या मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर जांच में जुटी हैदराबाद की पुलिस ने गोवा पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा, जब भी हमने गोवा पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, उन्होंने सहयोग नहीं किया.

हैदराबाद पुलिस ने गोवा पुलिस की मंशा पर उठाया सवाल

हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने गोवा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, जब भी हमने गोवा पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की, उन्होंने सहयोग नहीं किया और इसका परिणाम हमेशा नकारात्मक रहा. आरोपी को पकड़ने हमारी पुलिस गोवा गयी, लेकिन वो मिला नहीं. उन्होंने कहा, फोगाट हत्याकांड में प्रितीश नारायण बोरकर उर्फ बाबू बॉस एडमिन है.

Also Read: सोनाली फोगाट का ये था असली नाम, पति की मौत के बाद मुंबई वाले फ्लैट में रहने लगी थीं टिक टॉक स्टार

गोवा पुलिस सोनाली फोगाट के घर पहुंची, राजस्व अधिकारियों से मुलाकात की

गोवा पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार को सोनाली फोगाट के संत नगर स्थित आवास पर पहुंची. बाद में टीम ने भाजपा नेता की कथित हत्या की जांच के तहत राजस्व अधिकारियों से भी मुलाकात की. फोगाट की हत्या के संबंध में जांच कर रही पुलिस की टीम बुधवार को यहां पहुंची थी और पिछले कई दिनों से फोगाट के बंद आवास पर जब अधिकारी पहुंचे तो फोगाट के परिजन वहां मौजूद थे. बाद में पुलिस टीम ने राजस्व अधिकारियों से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि गोवा पुलिस जमीन सहित उस संपत्ति का भी आकलन कर रही है, जो फोगाट के नाम पर है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में संपत्ति से जुड़ा कोई पहलू भी शामिल है या नहीं. कुछ रिश्तेदारों ने पूर्व में आरोप लगाया था कि फोगाट के सहयोगी सुधीर सांगवान की नजर उनकी संपत्ति पर थी.

फोगाट के परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग की, मौजूदा जांच से संतुष्ट नहीं

इस बीच, भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों ने मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग दोहराते हुए कहा कि वे गोवा पुलिस द्वारा की जा रही जांच से संतुष्ट नहीं हैं. टिकटॉक से लोकप्रियता हासिल करने वालीं फोगाट को 23 अगस्त को उत्तरी गोवा में एक अस्पताल में मृत लाया गया था. एक दिन पहले फोगाट दो अन्य लोगों के साथ गोवा पहुंची थीं. पुलिस का कहना है कि फोगाट को उनकी मौत से कुछ घंटे पहले एक रेस्तरां में नशीला पदार्थ मेथामफेटामाइन दिया गया था. मामले में अब तक सुधीर सांगवान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version