टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की 22 अगस्त को गोवा में निधन हो गया था. सोनाली की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के कारण परिवार ने मामला दर्ज किया और गोवा पुलिस से मामले की जांच करने का अनुरोध किया. सोनाली की बेटी ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग भी की है. बीते दिनों गोवा पुलिस की टीम जांच के लिए गुरुग्राम स्थित सोनाली फोगाट के फ्लैट पर पहुंची. जहां उन्होंने किरायेदार से बातचीत किया. वहीं आज फोगाट मर्डर केस में अरेस्ट आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है.
सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 25 अगस्त को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि सांगवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. दोनों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब तक 25 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें रेस्तरां के कर्मचारी भी शामिल है.
इंडिया टुडे के मुताबिक, सोनाली के भतीजे ने पहले दावा किया था कि सोनाली के सहयोगी सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की प्रॉपर्टी पर है. उन्होंने यह भी कहा कि सुधीर काफी समय से सोनाली को ड्रग्स पर रखने की कोशिश कर रहे थे. सुधीर सांगवान के पास सोनाली के गुप्त लॉकर और पासवर्ड भी थे. सुधीर द्वारा पासवर्ड से अनलॉक करने में विफल रहने के बाद इलेक्ट्रॉनिक लॉकर को अब पुलिस ने सील कर दिया है. पुलिस ने भाजपा नेताओं और खर्चे की जानकारी वाली तीन डायरियां भी बरामद की हैं.
Also Read: Sonali Phogat Death Case: CBI जांच के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा परिवार, तीन डायरियां बरामद
सोनाली फोगाट 22 अगस्त को अपने दो सहयोगियों के साथ गोवा आई थी. और अंजुना के एक होटल में ठहरे थे. उसी रात सोनाली अपने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के साथ उत्तरी गोवा में कर्ली के रेस्तरां में पार्टी करने गई थी और पार्टी करने के बहाने सुधीर ने सोनाली के पीने के पानी मेथामफेटामाइन ड्रग्स (मेथ) मिलाकर इसे पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उसने रेस्तरां में बेचैनी और बीमार महसूस करने की शिकायत की. इसके बाद सांगवान और सुखविंदर उस होटल में ले गए, जहां वे ठहरे हुए थे. मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे सोनाली को अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.