सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के कई निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सोनाली फोगाट की मौत मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को आरोपी बनाया गया है. सोनाली 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और वासी उनके साथ थे.
सोनाली फोगाट के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिल हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘शरीर पर किसी ठोस हथियार से जबरन कई बार वार करने’ का उल्लेख है. वहीं सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम के तुरंत बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को हत्या का आरोप दर्ज किया.
सुधीर सांगवान और सुखविंदर को आरोपी बनाया गया है
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि, 42 वर्षीय फोगाट की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) को जोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को आरोपी बनाया गया है. सोनाली 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और वासी उनके साथ थे. सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने दोनों के खिलाफ बुधवार को अंजुना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
A probe should be done as per the filed FIR. The post-mortem report says that her (Sonali Phogat) body has marks of injury: Rinku, brother of Sonali Phogat pic.twitter.com/fCpUr1oHeL
— ANI (@ANI) August 25, 2022
सोनाली के विसरा की चंडीगढ़ में जांच की जाएगी
गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गुरुवार को सोनाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सोनाली के विसरा की चंडीगढ़ और गोवा में जांच की जाएगी. सोनाली फोगट के पार्थिव शरीर को जीएमसी, बम्बोलिम से डाबोलिम हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा है ताकि उसे हरियाणा के हिसार में उसके गृहनगर ले जाया जा सके.
IGP ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले में गोवा के IGP ओ.एस. बिश्नोई ने जानकारी दी कि, ”अंजुना थाने में 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज़ किया गया है. मृतक के भाई ने उसके PA और एक अन्य के शामिल होने का जिक्र किया है. 1-2 घंटे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है. उनका पार्थिव शरीर आज रात दिल्ली पहुंचेगा.
अंजुना थाने में 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज़ किया गया है। मृतक के भाई ने उसके PA और एक अन्य के शामिल होने का जिक्र किया है। 1-2 घंटे में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है। उनका पार्थिव शरीर आज रात दिल्ली पहुंचेगा: सोनाली फोगाट मौत मामले पर IGP ओ.एस. बिश्नोई, गोवा pic.twitter.com/x5vXVKZPmh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2022
Also Read: सोनाली फोगाट के भाई ने दो लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, खाने में मिलाया था ड्रग्स
Sonali Phogat's body is being taken to Dabolim airport from GMC, Bambolim to be transported to her hometown in Hisar, Haryana pic.twitter.com/IZEenKcqV2
— ANI (@ANI) August 25, 2022
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने किया कई बड़े खुलासे
सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने खुलासा किया था कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली फोगाट ने अपनी मां, बहन और परिवार के एक अन्य व्यक्ति से बात की थी. ढाका ने कहा कि वह परेशान लग रही थीं और उन्होंने अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की. ढाका ने यह भी दावा किया कि हरियाणा में उनकी बहन के फार्महाउस से सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण चीजें उनकी मृत्यु के बाद गायब हो गई हैं. ढाका ने पुलिस शिकायत में आगे आरोप लगाया कि तीन साल पहले, उनकी बहन के एक सहयोगी ने खाना में कुछ मिलाने के बाद उनका यौन शोषण किया और बाद में उनको ब्लैकमेल किया था.