22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाली फोगाट का ये था असली नाम, पति की मौत के बाद मुंबई वाले फ्लैट में रहने लगी थीं टिक टॉक स्टार

उत्तर पश्चिम हरियाणा के एक रूढ़िवादी जाट परिवार में 21 सितंबर 1979 को जन्मीं सोनाली ने अभी किसी के सामने हार नहीं मानी. उनका नाम सुदेश ढाका था लेकिन 1997 में हिसार के जमींदार संजय फोगाट से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर सोनाली फोगाट रख लिया.

हरियाणा भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट 23 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह गईं. उनके परिवार को उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान का फोन आया जिन्होंने सूचित किया कि गोवा के एक होटल में दिल का दौरा पड़ने से सोनाली का निधन हो गया है और उन्होंने फोन काट दिया. जिसके बाद बौखालाए परिवार ने सांगवान को कई बार कॉल किया लेकिन दूसरी तरफ से किसी ने फोन उठाया नहीं. हिसार में ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले सोनाली के भाई वतन ढाका ने डीएनए को बताया कि, ”हम कई फोन से उनका नंबर डायल करते रहे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.” सुधीर सांगवान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि उनपर सोनाली के हत्या का आरोप है. उन्होंने इस बात को कबूल कर लिया है उन्होंने उन्हें एमडीएमए ड्रग्स दिया था.

सोनाली फोगाट का असली नाम सुदेश ढाका था

उत्तर पश्चिम हरियाणा के एक रूढ़िवादी जाट परिवार में 21 सितंबर 1979 को जन्मीं सोनाली ने अभी किसी के सामने हार नहीं मानी. उनका नाम सुदेश ढाका था लेकिन 1997 में हिसार के जमींदार संजय फोगाट से शादी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर सोनाली फोगाट रख लिया. उन्होंने 2016 में हिसार में दूरदर्शन टीवी एंकर के रूप में शुरुआत की थी. दो साल बाद वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. लोकप्रिय अपील की बदौलत वो भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनीं.

साल 2016 में किया एक्टिंग में डेब्यू

सोनाली फोगाट के शानदार लुक और अभिनय कौशल ने उन्हें 2016 में जी टीवी के सीरियल एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा में मौका दिया. उन्होंने 2019 में हरियाणवी फिल्म, छोरियाँ छोरों से कम नहीं होती में अभिनय किया, इसके अलावा एक हरियाणवी संगीत बन्दूक अली जाटनी में भी अभिनय किया. उन्हें वेब-सीरीज़ द स्टोरी ऑफ़ बदमासगढ़ और सौराष्ट्र में कास्ट किया गया था.

वतन ढाका ने कही ये बात

उनके भाई वतन ढाका ने डीएनए से बातचीत में कहा, ‘उनके भाई “विवाह और मातृत्व ने उन्हें अभिनय की अपनी महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाने से नहीं रोका. उसने मॉडलिंग की, टिकटॉक वीडियो बनाने, अभिनय करने की कोशिश की और यहां तक कि बिग बॉस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया जिसने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया. इसके बाद सोनाली ने राजनीति की ओर रुख किया.”

Also Read: Sonali Phogat death case: कौन है सुधीर सांगवान? जिसपर लगा है सोनाली को ड्रग्स देने का आरोप
रहस्यमय परिस्थितियों में हुई थी पति की मौत

साल 2016 में हिसार से 10 किलोमीटर दूर धंधूर गांव में परिवार के फार्महाउस में रहस्यमय परिस्थितियों में पति की मौत के बाद उनके लिए जीवन बदल गया. उनके भाई का कहना है कि, “सोनाली दिल्ली में एक पत्रकार की शादी में शामिल होने जा रही थी जब उसे अपने पति की मौत के बारे में पता चला. वह वापस दौड़ी लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वह पहले के विपरीत हिसार में अक्सर रहने लगी, जब वह अपने मुंबई के फ्लैट में रहना पसंद करती थी क्योंकि वह वहां अपना अभिनय करियर बना रही थी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें