14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू निगम क्यों दोबारा नहीं बनें Indian Idol के जज? अब सिंगर ने खुद किया खुलासा

Sonu Nigam on Indian Idol : रियेलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) इस समय देश के सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो में से एक है. यह शो कई कारणो से विवादों में भी रहा है. शो के जज इस समय सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया और अनु मलिक हैं.

Sonu Nigam on Indian Idol : रियेलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) इस समय देश के सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो में से एक है. यह शो कई कारणो से विवादों में भी रहा है. शो के जज इस समय सोनू कक्कड़, हिमेश रेशमिया और अनु मलिक हैं. वहीं फेमस सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने भी इंडियन आइडल के पहले दो सीजन को जज किया था. हालांकि दो सीजन के बाद मुझ में कहीं गायक जज के रूप में वापस नहीं आये. अब उन्होंने शो में वापस नहीं लौटने को लेकर खुलासा किया है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिये एक इंटरव्यू में सोनू निगम ने खुलासा किया कि वह सिगिंग बेस्ड रियलिटी टीवी शो के लिए जज के पैनल में क्यों नहीं लौटे. सोनू निगम ने कहा कि कोई भी उन्हें यह नहीं बता सकता कि शो में कैसा बिहेव करना है. उन्होंने कहा कि उनकी सहज प्रवृत्ति ने उन्हें शो से दूर रखा है.

सोनू निगम ने कहा, “मैं स्पष्ट शब्दों का इंसान हूं. कोई मुझे यह नहीं बता सकता कि कैसे बिहेव करना है क्योंकि हम म्यूजिक और जिंदगी के शुद्धतम स्कूल से कनेक्टिड हैं. अगर मुझे ऐसा करने के लिए कहा जाता है, तो मैं करूंगा लेकिन क्या मुझे उन चीजों को करने में वाकई में अच्छा लगेगा आएगा इसलिए मैं रियलिटी शो नहीं करना चाहता हूं?”

उन्होंने आगे कहा कि, यह ओटीटी उछाल के कारण है कि चैनल को टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे उपाय करने पड़ते हैं. उन्होंने कहा, “यह उनकी गलती नहीं है क्योंकि वे नहीं चाहते कि उनका शो डूब जाए. वे चीजों को करने में उचित हैं. लेकिन अगर मुझे लगता है कि मैं इन सब में योगदान नहीं दे सकता, तो मैं उन्हें निराश करने के बजाय दूर रहना चाहता हूं. मैं बंगाल में एक शो – स्टार जलसा पर सुपर सिंगर को जज करता हूं. मुझे लगता है कि यह मेरी रुचि का शो है. इसमें कौशिकी चक्रवर्ती और कुमार शानू हैं, एक शुद्ध वातावरण है. मैं वहां सहज महसूस करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे मुझसे इस तरह के मेलोड्रामा के लिए नहीं कहेंगे. अगर वो ऐसा करते हैं, तो हम देखेंगे!”

Also Read: BJP नेता राम कदम ने राज कुंद्रा पर लगाया गेम गैम्बलिंग का आरोप, बोले- प्रचार के लिए शिल्पा शेट्टी की तसवीर…

सोनू निगम ने इस बात पर खुल कर बात की थी कि इंडियन आइडल का टीआरपी गिर गई थी और शो अमित कुमार के बयानों के बाद विवादों में घिर गया था. जब इस मुद्दे को खींचा गया, तो सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने चैनल और शो के निर्माताओं को अनुभवी गायक को अकेला छोड़ने के लिए कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें